SIS Security Benefits in Hindi
1. स्थायी नौकरी –
ट्रेनिंग खत्म होते ही 60 से 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नौकरी मिलता है।
2. प्रमोशन –
परफोमेंस के आधार पर SIS कंपनी पाॅलिसी के अनुसार प्रमोशन के साथ आगे बढ़ने का Benifit भी दिया जाता है, जिससे एक Security Guard मुख्य कार्यपालक अधिकारी या निर्देशक भी बन सकेगा ।
3. पेंशन योजना –
लगातार 10 वर्ष की ड्यूटी होने पर सरकारी पेंशन मिलता है ।
4. ग्रेच्युटी –
SIS Security कर्मचारी को रिटायरमेंट या 5 वर्ष लगातार ड्यूटी करने के बाद नौकरी छोड़ने पर ग्रेच्युटी की Facility का भी Benifits दिया जाता है ।
5. सैलरी –
Salary बैंक खाता में Transfer किया जाता है ।
6. मेडिकल –
कर्मचारी को अपने और परिवार के लिए ESIC अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा प्रदान की जाती है ।
![]() |
| sis security benefits |
7. स्थानांतरण –
नौकरी के दौरान देश के किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफर करा सकते हैं ।
8. लोन की सुविधा –
लोन की सुविधा भी sis security benefits के अंतर्गत मिलता है ।
9. विभागीय खर्च –
ड्यूटी के दौरान दूर्घटना के कारण सुरक्षाकर्मी को चोंट लगने पर उपचार के लिए विभागीय खर्च प्रदान किया जाता है ।
10. परिवार को राशि –
कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को sis कम्पनी कुछ राशि भी देती है ।
11. दो बच्चों की पढ़ाई –
प्रतियोगिता के आधार पर देहरादून में सुरक्षाकर्मी के दो बच्चों की पढ़ाई की सुविधा भी कराया जाता है ।
12. आवास एवं मेस की सुविधा –
SIS कर्मचारी को यूनिट के अनुसार आवास ,मेस या रसोई संबंधित समान एवं मेस ब्वाॅय की व्यवस्था की जाती है ।
13. SIS Security Guard Benifits : एडवांस पेमेंट –
SIS Security benefits के अंतर्गत Security को Emergency Situation पर sis department एडवांस पेमेंट की सुविधा भी देती है।
