SIS Security का Full Form "सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड" होता है । SIS Group Enterprises को पहले Security and Intelligence Services (SIS India) के नाम से जाना जाता था।
एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक "Ravindra Kishore Sinha" जी हैं। इसका Head Office (Headquarters) New Delhi में हैं। India, Australia और Newzealand में SIS Security की private security फर्म है। एसआईएस की स्थापना पटना, बिहार में 1985 में रवींद्र किशोर सिन्हा द्वारा की गई थी।
SIS Security Kya Hai?
SIS Security Company दो सदस्यों के साथ कंपनी के रूप में एसआईएस ग्रुप एंटरप्राइजेज की परिचालन शुरू किया गया था। यह Security, Facility Management और Cash Logistics क्षेत्रों में एशिया प्रशांत क्षेत्र में बाजार की अग्रणी कंपनियों में से एक है।
SIS Company नये युवक एवं युवतियों को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भर्ती करती है तथा उन्हें अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी सर्विसेज प्रदान करने हेतु किसी संस्थानों, अस्पतालों, निजी भवनों तथा अन्य जगहों पर भेजा जाता है।
RK Sinha ने 23 साल की उम्र में 250 रुपये से पटना के एक छोटे से गैरेज में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। RK Sinha एक भारतीय अरबपति व्यवसायी और पत्रकार भी हैं। जिसका नेतृत्व उनके बेटे ऋतुराज सिन्हा “समूह प्रबंध निदेशक” के रूप में कर रहे हैं।
SIS Prosegur Kya Hai ?
SIS Prosegur भी SIS Security की ही कम्पनी है, यह Cash Logistics का भी काम करती है। जैसे SIS Prosegur की गाड़ियों में एटीएम के लिए कैश ले जाना, यह इनका कैश लाॅजिस्टिक्स का व्यवसाय है। इसके अलावा और भी सर्विसेज़ हैं जैसे Cash In-transit, Doorstep Banking, ATM Replenishment, Cash Vaulting and Processing, Bullion Management इत्यादि।
SIS ka Full Form के अलावा अन्य जानकारियां -
1. SIS Security ki Sthapna kab hui thi ?
Ans.- SIS Security की स्थापना RK Sinha के द्वारा सन् "1985 " में पटना, बिहार में हुई थी।
2. SIS Security Government Hai ya Private?
Ans:- SIS Security Government नहीं है, यह एक अर्द्धशासकीय Private लिमिटेड कंपनी है। SIS सुरक्षा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है।
3. SIS me Age limit kya hai ?
Ans.- SIS Security में Age Limit कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 Years अवश्य होनी चाहिए।
4. SIS ka MD Kaun Hai?
एसआईएस सिक्योरिटी का एमडी "रितुराज सिन्हा" जी हैं।
5. SIS Security ka Contact Number क्या है ?
Tel: +91-11-4646 4444/ 4646 5555 | +918076464444 | +918076465555 Fax: 011 4646 4400
Business Enquiries: corporatesales@sisindia.com sisgroup.enquiries@sisindia.com
6. SIS ka Head Office kahan hai?
SIS Limited Corporate Centre – Delhi A-28 & 29, Phase 1, Okhla Industrial Area, New Delhi -110 020
7. SIS ka full form in english
SIS Security full form in english - Security and Intelligence Services (India) Limited.
Tags:
SIS Security