SIS Kya Hai (SIS Security Guard Kaise Bane)
SIS एक Security Services प्राइवेट कंपनी है। SIS Company नव युवकों एवं युवतियों की भर्ती कर उन्हें SIS Security गार्ड के रूप में रोजगार प्रदान करती है तथा अपने ग्राहकों को सुरक्षा सेवा देती है।
SIS सरकारी नहीं है अर्थात् यह अर्द्धशासकीय कंपनी है। यह MNC (Multi National Company) Company है, इसका विस्तार भारत के अलावा अन्य देशों में भी है।
SIS Security Ka Full Form "Security And Intelligence Services" होता है। एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक "Ravindra Kishore Sinha" जी ने SIS की स्थापना सन् 1985 में किया था।
SIS Security Guard Kaise Bane
SIS Security Guard Ka Eligibility -
इसमें SIS Security Guard Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष आवश्यक है। आवेदक की Educational Qualification 10th पास या फेल दोनों में से कोई एक अवश्य होना चाहिए।
Physically Fitness Requirements -
Male Candidate -
आपको SIS Security Guard Banne Ke Liye आपकी Height 167cm तथा Weight 56Kg एवं Chest सामान्य 75cm तथा बुलाने पर 80cm होनी चाहिए।
Female Candidate -
SIS Security Lady Guard बनने के लिए आपकी Height 157cm से कम नहीं होनी चाहिए। Weight आपके ऊंचाई के अनुसार हो तथा इसमें महिलाओं के Chest माप नहीं लिया जाता है।
Documents (दस्तावेज) -
एसआईएस की जाॅब में अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें SIS Security Guard Banne Ke Liye पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook एवं Passport Size 2 Photo अनिवार्य है।
इसके अलावा इसकी Vacancy में Apply करने के लिए कोई और Documents की आवश्यकता नहीं होती है।
SIS Security Guard Joining Fees -
आवेदक को SIS Security Guard बनने के लिए SIS Joining Fees (Training Fees) 12,850 देना होता है, परन्तु यह स्थायी नहीं है इसमें बदलाव होता रहता है। SIS Security Guard Application Form Fees अलग होता है।
SIS Joining Fees में से नियुक्त किए गए Security Guard को Job से संबंधित Training Center या Branch में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे- वर्दी, रहना-खाना, मेडिकल, 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाफ पेंट, जैकेट, 2 जोड़ी मोजे, 2 जोड़ी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आईडी कार्ड दिया जाता है।
SIS Security Guard Ka Salary कितनी है -
SIS Security Guard Ki Salary 15,500 से 20,500 रुपए के आस-पास होती है। उसी Salary में से 12% PF भी कटती है।
जानें SIS Security Guard बनने से पहले -
SIS Security की भर्ती से पहले सभी अभ्यार्थियों का शारीरिक माप लिया जाता है तथा दस्तावेजों की जांच की होती है, जिसमें किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर आवेदक को रिजेक्ट कर दिया जाता है।
भर्ती से संबंधित सभी मापदंडों को पूरा करने वाले आवेदक को फार्म फीस जमा करना पड़ता है और उसके बाद उनका चयन करके Joining Letter दिया जाता है।
उस SIS Security Joining Letter में सारी जानकारी जैसे Documents, Training Fees, रिपोर्टिंग तिथि, Training Center का नाम इत्यादि जानकारी दिया जाता है।
Tags:
SIS Security