SIS Security Salary 8 hours & 12 hours

SIS Security Salary 8 hours एवं SIS Security Salary 12 hours की प्रतिमाह कितनी होती है और PF कितना कटता है, SIS में Guard को बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है, चाहे वह 8 घंटे हो या 12 घंटे। सैलरी में से 12% EPF भी कटती है।

SIS Security Guard Salary

01- SIS Security Salary 8 hours in Hindi
02 – Transfer होने पर SIS में Security Guard को Salary कम क्यों मिलता है ?
03 – Transfer होने पर SIS Guard की Salary अचानक क्यों बढ़ जाती है ?
04 – SIS Security PF कितना प्रतिशत कटता है ?
sis-security-salary-8-hours-and-12-hours

01- SIS Security Salary 12 hours & 8 hours

SIS Security Salary 8 hours का per month 15,000-17,500 रुपए मिलता है एवं sis security salary 12 hours की 18,500 रुपए मिलती है। अलग-अलग जगहों पर इसमें परिवर्तन हो सकता है।

02. Salary अचानक कम क्यों मिलता है –

                       यदि किसी कारणवश Security Guard का ट्रांसफर हो जाता है, उसके बाद उस Security Guard की Salary इंडस्ट्री के अनुसार कम या ज्यादा होने की भी संभावना होती है ।
 ट्रांसफर होने के बाद आप जिस कम्पनी में जाॅब करने जायेंगे अगर वह कम्पनी छोटी लेवल की कम्पनी होगी । उसकी प्रोडक्ट या सर्विस छोटी होगी / वह कम्पनी किसी छोटी शहर में होगी या कोई अन्य कारण, जिसके वजह से उस कम्पनी की प्रोडक्ट या सर्विस एक सीमित एरिया तक ही स्थित होगी ।
 ऐसे कम्पनी में SIS Security की Salary – लगभग 15,000 मिलेगी । जिसमें आपकी Duty Hours भी Count किया जायेगा ।

03. SIS Salary अचानक क्यों बढ़ जाती है –

                       सिक्योरिटी एजेंसी के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको कितनी अच्छी और कितनी बड़ी लेबल की कम्पनी में जाॅब देती है । अगर आप अपने एक्सपीरिएंस द्वारा अच्छी पर्फोमेंस देते हैं अपने कम्पनी को, तो आपको किसी बड़ी कंपनी और अच्छी कंपनियों में Job मिलता है ।
SIS Security Guard Salary लगभग 18,500 तक मिलता है । इसमें भी Security Agency द्वारा आपकी Duty Hours की Counting होती है ।

04. SIS Security PF –

                      SIS Security department अपने सिक्योरिटी कर्मचारी को PF की सुविधा भी देती है, यह SIS Security Guard Salary से 12% काटती है । जिसे Duty के दौरान 6 महीने बाद या Job से Resign देकर भी Withdraw कर सकते हैं ।
आप महीने में जितने दिन Duty करेंगे और उसमें से जितना Salary बनेगा उसमें से 12% PF sis security department काट लेगा । उसके बाद PF के साथ Employee Share और Employer Share के साथ Pension भी देती है ।

SIS Security Salary : FAQ

1. SIS Security Starting Salary Kitni Hai?
SIS Guard ki Starting Salary 15,000-17,500 रुपए हो सकती है।
2. एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है?
भारत में एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड का उच्चतम सैलरी 18,000-21,500 रुपए के आसपास प्रतिमाह होती है।
3. Promotion के साथ वार्षिक वेतन व्रद्धि और बोनस भी दिया जाता है।
4. SIS Security Salary Date
SIS Security Salary 12 hours एवं sis security salary 8 hours की किसी निश्चित Date पर नहीं आता है, बल्कि यह महीने के पहले सप्ताह के अंत तक आता है।
Share Now

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *