SIS Security Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai

SIS Security Guard ki Salary 8 एवं 12 घंटे की प्रतिमाह कितनी होती है और PF कितना कटता है, SIS में Guard को बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है चाहे वह 8 घंटे हो या 12 घंटे। सैलरी में से 12% EPF भी कटती है।


SIS Security Guard ki Salary Kitni Hoti hai



01- SIS Security Salary 8 & 12 hours in Hindi 

02 - Transfer होने पर SIS में Security Guard को Salary कम क्यों मिलता है ?

03 - Transfer होने पर SIS Guard की Salary अचानक क्यों बढ़ जाती है ?

04 - SIS Security PF कितना प्रतिशत कटता है ?
  


01- SIS Security Salary 8 & 12 hours in Hindi

SIS Security Guard की Salary 8 hours का per month 15,000-17,500 रुपए मिलता है एवं 12 hours की 18,500 रुपए मिलती है। अलग-अलग जगहों पर इसमें परिवर्तन हो सकता है।


02. SIS Security ki Salary अचानक कम क्यों मिलता है -  


                       यदि किसी कारणवश Security Guard का ट्रांसफर हो जाता है, उसके बाद उस Security Guard की Salary इंडस्ट्री के अनुसार कम या ज्यादा होने की भी संभावना होती है ।

 ट्रांसफर होने के बाद आप जिस कम्पनी में जाॅब करने जायेंगे अगर वह कम्पनी छोटी लेवल की कम्पनी होगी । उसकी प्रोडक्ट या सर्विस छोटी होगी / वह कम्पनी किसी छोटी शहर में होगी या कोई अन्य कारण, जिसके वजह से उस कम्पनी की प्रोडक्ट या सर्विस एक सीमित एरिया तक ही स्थित होगी ।

 ऐसे कम्पनी में SIS Security की Salary - लगभग 15,000 मिलेगी । जिसमें आपकी Duty Hours भी Count किया जायेगा ।



03. SIS Security ki Salary अचानक क्यों बढ़ जाती है -


                       सिक्योरिटी एजेंसी के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको कितनी अच्छी और कितनी बड़ी लेबल की कम्पनी में जाॅब देती है । अगर आप अपने एक्सपीरिएंस द्वारा अच्छी पर्फोमेंस देते हैं अपने कम्पनी को, तो आपको किसी बड़ी कंपनी और अच्छी कंपनियों में Job मिलता है । 

SIS Security Guard Salary लगभग 18,500 तक मिलता है । इसमें भी Security Agency द्वारा आपकी Duty Hours की Counting होती है ।



04. SIS Security PF कितना प्रतिशत कटता है -


                      SIS Security department अपने सिक्योरिटी कर्मचारी को PF की सुविधा भी देती है, यह SIS Security Guard Salary से 12% काटती है । जिसे Duty के दौरान 6 महीने बाद या Job से Resign देकर भी Withdraw कर सकते हैं । 

आप महीने में जितने दिन Duty करेंगे और उसमें से जितना Salary बनेगा उसमें से 12% PF sis security department काट लेगा । उसके बाद PF के साथ Employee Share और Employer Share के साथ Pension भी देती है । 


FAQ :-


1. SIS Security Starting Salary Kitni Hai?
SIS Guard ki Starting Salary 15,000-17,500 रुपए हो सकती है।

2. एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है?
भारत में एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड का उच्चतम सैलरी 18,000-21,500 रुपए के आसपास प्रतिमाह होती है।

3. Promotion के साथ वार्षिक वेतन व्रद्धि और बोनस भी दिया जाता है।
Previous Post Next Post