SIS Security Guard Vacancy 2025-26

SIS Security Guard Vacancy 2025-26


▪  Industry – SIS Security Department

▪  Job RoleSecurity Guard

▪  Age
Minimum – 21 year ।
Maximum – 36 year ।

▪  Qualification – 10th Pass

▪  Documents
1. Aadhar Card (Mobile Number Linked)
2. Bank Passbook
3. Passport Size 2 Photo

▪  Physically Fitness Requirements –
1. Height – 168 cm
2. Weigh – 56 Kg
3. Chest – 77cm-82cm

▪  Salary – 15,000 – 21,000

▪  Joining Fees – Joining (Registration) Fees – 12,850

इसके अलावा SIS Security Guard Vacancy में Apply करने  के लिए कोई और Documents या Eligibility की आवश्यकता नहीं है ।

sis-security-guard-vacancy
SIS Security Guard Vacancy में  Form Apply करने के लिए Training Centre या Branch Office में  जब कोई भी व्यक्ति जाता है, तो उसे इस बात का Confusion या डर होता है कि यह SIS Company की जॉब फ्राॅड तो नहीं है ।

अधूरी जानकारी के कारण कई युवक Form Apply करने से पहले वापस चले जाते हैं । अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी SIS Training Centre  या SIS Branch Office में जरूर Contact करें ।

Guard को Training के दौरान  क्या-क्या दिया जाता है :-

1.  Security Guard के लिए एक माह, Supervisor के लिए दो माहने एवं Supervisor Fire को 3 महीने का Training दिया जाता है ।

2.  Training के दौरान Training Center में रहने खाने की फ्री व्यवस्था Department द्वारा दी जाती है ।

3.  Training एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए वर्दी जिसमें 2 सर्ट , 2 पेंट , टी-सर्ट , 2 हाॅफ पेंट , जैकेट  , 2 जोडी मोजे , 2 जोडी जूते , बैल्ट , कैप , टाई , रैंक-बैजेज , विसिल और आई कार्ड दिया जाता है ।

4.  Training खत्म होने के अगले ही दिन नौकरी के लिए Posting कर दिया जाता है । जो भारत सरकार , राज्य सरकार के प्रतिष्ठान के अलावे टाटा , बिरला , रिलायंस एवं अन्य बडे- बडे मल्टीनेशनल संस्थान में पदस्थापित होते हैं ।

5.  Training के दौरान भोजन एवं आवास की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

6.  Training के दौरान Training एवं Duty से संबंधित सभी तरह के समान एवं वर्दी उपलब्ध करायी जाती है ।

 

SIS Security Guard Vacancy 2025 में Government के अनुसार मिलने वाली Facilities –

1.  EPF की सुविधा : –
यह Government के अंतर्गत एक Account है, जिसमें 12% आपके Salary की राशि एवं 13.1 प्रतिशत Department की तरफ से जमा किया जाता है । जिसे आवश्यकतानुसार आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

2. Medical की सुविधा :-
स्वयं को एवं परिवार के सदस्य को निःशुल्क Medical की सुविधा मिलती है ।

3.  Gratuity :-
Government के नियमानुसार 5 वर्ष की Service देने के बाद हर वर्ष एक महीने का अतिरिक्त Salary Gratuity के रूप में जमा किया जाता है, जो रिटायरमेन्ट के समय एक मोटी रकम के रूप में प्राप्त होती है ।
4.  बोनस :-
सरकारी नियमानुसार प्रत्येक वर्ष बोनस दिया जाता है।

5.  पेंशन योजना :-
सरकारी नियमानुसार आपको एवं आपकी पत्नी एवं बच्चों के लिये सरकारी पेंशन का प्रावधान होता है ।

6.  GPA पाॅलिसी के अनुसार 3 से 5 लाख रूपये का अनुदान राशि किसी दुर्घटना मे मृत्यू या अंग भंग हो जाने पर ।

7.  GTLI पाॅलिसी के अनुसार कर्मचारी की मृत्यू हो जाने पर उसके परिवार को 1 लाख रूपये की राशि 3 दिनों के अंदर मृतक के परिवार को दिया जाता है ।

8.  Advance Payments – SIS Security Jobs में आप Advance Payment का भी फायदा ले सकते हैं ।

9.   Guard को किसी दुर्घटना में अधिक चोंट लगने के कारण हाॅस्पिटल या उपचार के लिये कंपनी से अनुपस्थित रहने के समय ESIC से 3 हजार रूपये प्रत्येक सप्ताह मिलते रहेगा ।

10.  स्कूली शिक्षा :-
प्रतियोगिता के आधार पर देश के अग्रणी स्कूल IPS  देहरादून में दो बच्चों की पढाई की व्यवस्था की जाती है ।

11.  आवास एवं मेस की सुविधा :-
कर्मचारियों को यूनिट के अनुसार रहने के लिए आवास की सुविधा एवं मेस अथवा रसोई संबंधित समान अर्थात बर्तन,स्टोव एवं मेस बाॅय की सुविधा की जाती है ।

12.  Transfer की सुविधा :-
नौकरी के दौरान देश के किसी भी क्षेत्र में Transfer करा सकते हैं ।

13.  Loan की सुविधा :-
SIS परिवार सुलभ लोन स्कीम के तहत रियायती दरों पर कर्मचारी के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है  ।

 

SIS Security Guard Vacancy Other Informations –

01.  स्थापना – सन् 1974 में स्थापित देश अग्रणी पब्लिक लिमिटेड सुरक्षा कंपनी है ।

02.  2  लाख से भी अधिक स्थाई सिक्योरिटी कर्मचारी Training पाकर Job कर रहे हैं ।

03.  यह कंपनी India, Australia, Singapore, Newzealand एवं अन्य देशों में बडे स्तर पर कार्यरत है ।

04.  केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों को कुशल सुरक्षाकर्मी की मान्यता दी गई है , जिसके अनुसार स्थाई नौकरी के साथ अच्छा Salary पैकेज भी दिया जाता है ।

Share Now
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *