SIS Security Join करने की पूरी Process क्या है ?
SIS Security Join 2 दो तरीके से कर सकते हैं –
01– Training Centre से SIS Security Join Kaise Kare।
02- Branch Office से SIS Security Join Kaise Kare ।

1. Training Centre से SIS Security Join Kaise Kare –
Training Centre के आफिसर Security कर्मचारी की भर्ती नवयुवकों को ट्रेनिंग देकर भर्ती कराती है। Training के लिए नवयुवकों की खोज प्रचार-प्रसार द्वारा या आस-पास के City में कैम्प लगाकर भर्ती करती है ।
कैम्प में नव युवकों की Physical Requirement कितना होनी चाहिए –
1. Height -168 cm
2. Age – 21years
3. Weight – 56k.g.
SIS Security Documents Lists :-
1. 10th का Marksheet
2. Aadhar Card ( मोबाइल नंबर लिंक हो )
2. Bank Passbook
3. Passport Size 2 Photo
यह चेक करने के बाद कैम्प में युवकों को बताया जाता है कि 1 महीना का Training होगा, और उन्हें लगभग 1 सप्ताह के बाद Training Fees लेकर Training Centre में बुलाया जाता है ।
सीस सिक्योरिटी ज्वाइनिंग फीस –
अभी Training Fees 12,850 है । लेकिन Fees का बदलाव होता रहता है । इसलिए आप कभी भी sis security joining करें यह जरूर Confirm करलें कि joining fees कितना चल रहा है ।
कृपया Training Centre में जाने के बाद Form भरने से पहले वहाँ के Officer से या Training ले रहे युवाओं से इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें। क्योंकि लोग अधूरी जानकारी के कारण या किसी के बहकावे में SIS Security Company को Fraud समझकर वापस आ जाते हैं ।
Training खत्म होने से पहले अगर आपको किसी Emergency Situation में छुट्टी लेना हो तो आप छुट्टी भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा ।
2. SIS Branch से SIS Security Join Kaise Kare-
1. Google Maps – Google Maps की मदद से भी आप SIS Security Join कर सकते हैं। maps में sis security branch का contact number मिल जायेगा जिसमें बात करके आप sis security joining लेे सकते हैं । अगर contact number नहीं मिलता है तो branch address को Follow करके वहाँ तक पहुँच सकते हैं ।
2. SIS Security कर्मचारी – आपके पहचान के कोई व्यक्ति या कोई अजनबी व्यक्ति जो sis security में job करता हो । उनसे बात करके आप sis security joining process कम्पलीट करा सकते हैं ।
SIS Security Contact Number –
1. New Number – 06122216004
2. Old Number – 18001801303
6398646720 contact no.
Jila Mathura Tahsil chhata Gaon Paigam pin number 281401 block chhata, mobile number 75001444607
Jila Mathura Tahsil Chahta Gaon Paigaon , block chhata 281401 pin code number, mobile number7500144607
Ward no 07 AT-PIPARPANTI PO-PIPARPANTI PS-PASRAHA DIST-KHAGARIA RAJ-BIHAR 851212