SIS Security Joining Fees Guard, Supervisor, GTS, GTO

अधिकतर लोग SIS Security Joining Fees को जानकर SIS Security को फ्राॅड समझते हैं। Joining (Training) Fees की सही जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

 

sis-security-joining-fees

 

SIS Full Form होता है “Security and Intelligence Services Pvt Ltd”। एसआईएस सिक्योरिटी की स्थापना सन् 1985 में इसके ऑनर “रविन्द्र किशोर सिन्हा” जी ने किया।

एसआईएस के सभी पदों पर ज्वाइनिंग फीस कितना है ?

1. SIS Security Guard Training Fees –

Security Guard के लिए Training अवधि 1 माह की होती है तथा SIS Security Joining Fees (Training Fees) 12,850 है, परन्तु यह स्थायी नहीं है। इसमें बदलाव होता रहता है, इसलिए आप कभी भी Join करें यह जानकारी जरूर ले लीजिए कि SIS Security Guard Training Fees कितना है।
SIS Security Joining Fees में से Guard को Job से संबंधित SIS Security Training Center   या Branch में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे- वर्दी, रहना खाना, मेडिकल, 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोडी मोजे, 2 जोडी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आईडी कार्ड एवं अन्य सुविधाएं दिया जाता है।

2. SIS Supervisor Training Fees –

एक SIS Security Supervisor छोटी यूनिट्स का सिक्योरिटी इन्चार्ज अर्थात् यूनिट कमांडर या बड़ी यूनिट्स का शिफ्ट इंचार्ज होता है।
SIS Supervisor की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह Security Guard की Duty की कमांड और निगरानी करता है। इसमें Training की अवधि तीन महीने की है तथा SIS Supervisor Training Fees 40,500 रुपए है।

3. SIS GTS Training Fees –

SIS GTS Full Form “Graduate Trainee Supervisor” होता है। GTS एक उच्च योग्यता और क्षमता वाला एक पर्यवेक्षक होता है। उसे हाई प्रोफाइल कार्पोरेट और अन्य प्रतिष्ठित इकाइयों में तैनात होकर ड्यूटी करना पड़ता है।
इसलिए SIS Security में GTS की Salary सामान्य पर्यवेक्षक से अधिक होता है। जी.टी.एस. का चयन प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा होता है। इसमें प्रशिक्षण की अवधि तीन महीने की है तथा SIS GTS Training Fees 60,000 रुपए है।

4. SIS GTO Training Fees –

एक GTO अपने SIS ग्रुप के भावी प्रबंधक होता है। इसके शुरूआती प्रशिक्षण के बाद उन्हें Units और Branch में नियुक्ति मिलता है। SIS GTO का भी चयन Competitive Exam पर आधारित होती है, Training के दौरान SIS Security GTO Salary फिक्स मिलता है।
जीटीओ में Asst. Security Officer के रूप में करियर की शुरुआत करके आप SIS में EVP, VP, ब्रांच हैड जैसे ऊंचे पदों पर पहुंच सकते हैं। इस Training की अवधि छः महीने की होती है तथा SIS GTO Training Fees 1,00000 रुपए है।

5. SIS Security Dog Handler –

एक माह के सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के बाद अगर आप योग्य उम्मीदवार होंगे तो Dog Handler बनने के लिए एक महीने का Advance Training कर सकते हैं। आपको डॉग हैन्डलर के रूप में विभिन्न यूनिटों में डॉग के साथ तैनात रहना होगा। इसमें प्रशिक्षण की अवधि एक माह की है तथा SIS Security Dog Handler Training Fees 12,850 रुपए है।

6. SIS Cash Custodian –

इसमें Security Guard की प्रशिक्षण के पश्चात् Custodian की Training के लिए भेजते हैं। SIS Cash Custodian को C.I.T. और A.T.M. Services में कैश ट्रांसपोर्टेशन की वाहन में तैनात होना पड़ता है। इस Training की अवधि एक महीने की है तथा SIS Cash Custodian Training Fees 12,850 रुपए है।

SIS Security Joining Fees अन्य तरीकों से कैसे पता करें –

अपने नजदीकी एरिया के ट्रेनिंग सेंटर या Branch Office (दोनों में से कोई एक जिस तरह आप Joining करना चाहते हैं) उसको Google Maps में सर्च करें, SIS Training Center का नाम या SIS Branch का नाम उसके बाद वहाँ जो नंबर मिलेगा उसी नंबर में Call करके फीस पूछ सकते हैं। आप अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर या ब्रांंच आफिस में भी Call करके पता कर सकते हैं SIS Security Joining Fees कितना है।
अगर आपके नजदीकी एरिया के ट्रेनिंग सेंटर या SIS Security Branch का Contact Number न मिले तो Maps में नीचे Address दिखाई देगा, उस Address को Follow करके ट्रेनिंग सेंटर या ब्रांच आफिस जा सकते हैं। वहाँ इसकी जानकारी के साथ – साथ SIS Company के बारे में अन्य जानकारी भी पता कर सकते हैं ।
Share Now
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *