SIS Security Training Center के बारे में पूरी जानकारी -
1 - Training Center में जाने के बाद लोगों की वापसी का कारण ।
2 - ट्रेनिंग सेंटर में प्रवेश करने की पूरी प्रक्रिया ।
3 - ट्रेनिंग सेंटर में मांगे जाने वाली Fees, Documents, Height ।
4 - ट्रेनिंग सेंटर में मिलने वाली सभी सुविधाएं ।
5 - ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं ।
6 - ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी मिलता है या नहीं ।
7 - ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जाॅब कैसे मिलता है ।
अगर आप भी sis security join करना चाहते हैं या इसके अलावा कोई और job join करना चाहते हैं, तो आप उन लोगों से जानकारी लीजिए जो उस Department में पहले से ही job कर रहे हैं ।
Training Center में युवाओं की भर्ती करा कर उन्हें Security Guard की training देने के लिए आस - पास के शहरों में कैम्प लगाया जाता है । कैम्प के लिए training center से दो या तीन लोगों को भेजा जाता है ।
उस कैम्प में युवा लोगों की भर्ती के लिए उनके Height, Documents और Weight चेक करने बाद Form फीस लेकर Form भराया जाता है और sis security की joining letter देने के बाद उन्हें 1 सप्ताह के बाद Training Fees लेकर Training Center बुलाया जाता है ।
> Height - 170 cm
> Weight - 56 k.g.
> Age - 21 - 35
> Fees - 12,850
> SIS Security Documents -
3 - ट्रेनिंग सेंटर में मांगे जाने वाली Fees, Documents, Height ।
4 - ट्रेनिंग सेंटर में मिलने वाली सभी सुविधाएं ।
5 - ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं ।
6 - ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी मिलता है या नहीं ।
7 - ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जाॅब कैसे मिलता है ।
1 - SIS Security Training Center में जाने के बाद लोगों की वापसी का कारण -
जब sis जाॅब join करने के लिए युवक या युवतियाँ training center या ब्रांच आॅफिस में जाते हैं या जाना चाहते हैं, तो उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा ( जिसे सही जानकारी न हो ) अधूरी जानकारी मिलने के कारण या हो सकता है सही जानकारी न मिलने के कारण लोग sis security joining नहीं करते हैं ।अगर आप भी sis security join करना चाहते हैं या इसके अलावा कोई और job join करना चाहते हैं, तो आप उन लोगों से जानकारी लीजिए जो उस Department में पहले से ही job कर रहे हैं ।
2 - SIS Security Training Center में प्रवेश करने की पूरी प्रक्रिया -
Training Center में युवाओं की भर्ती करा कर उन्हें Security Guard की training देने के लिए आस - पास के शहरों में कैम्प लगाया जाता है । कैम्प के लिए training center से दो या तीन लोगों को भेजा जाता है ।उस कैम्प में युवा लोगों की भर्ती के लिए उनके Height, Documents और Weight चेक करने बाद Form फीस लेकर Form भराया जाता है और sis security की joining letter देने के बाद उन्हें 1 सप्ताह के बाद Training Fees लेकर Training Center बुलाया जाता है ।
3 - SIS Security Training Center में भर्ती के लिए क्या-क्या लगता है -
> Height - 170 cm
> Weight - 56 k.g.
> Age - 21 - 35
> Fees - 12,850
> SIS Security Documents -
1. Aadhar Card (Mobile Number Linked)
2. Bank Passbook
3. 10th Marksheet
4. Passport Size 2 Photo
कृपया कभी भी Joining के लिए जाएँ यह जरूर Confirm करें कि joining fees कितना है, क्योंकि इसमें बदलाव होता रहता है ।
SIS Security Training Center में छुट्टी तो मिलता है, लेकिन इसके लिए कोई खास वजह होने चाहिए । अगर किसी वजह से छुट्टी लेना चाहते हैं, तो उसके लिए एक आवेदन पत्र दे कर छुट्टी ले सकते हैं ।
याद रहे कि Security Guard की जाॅब Local एरिया में नहीं मिलता है । कभी-कभी local job available होता है तो मिल भी जाता है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम होता है ।
2. Bank Passbook
3. 10th Marksheet
4. Passport Size 2 Photo
कृपया कभी भी Joining के लिए जाएँ यह जरूर Confirm करें कि joining fees कितना है, क्योंकि इसमें बदलाव होता रहता है ।
4 - SIS Security Training Center में क्या-क्या मिलता है -
प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं आवास की मुफ्त सुविधा मिलती है । ट्रेनिंग के दौरान training और duty से संबंधित सभी समान दिया जाता है ।5 - ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं -
यह confusion हर एक नये बंदे को होता है कि ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं । वैसे तो यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन कई लोग पूछते हैं, इसलिए बता रहे हैं कि sis में training के दौरान सैलरी नहीं मिलता है ।
6 - ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी मिलता है या नहीं -
SIS Security Training Center में छुट्टी तो मिलता है, लेकिन इसके लिए कोई खास वजह होने चाहिए । अगर किसी वजह से छुट्टी लेना चाहते हैं, तो उसके लिए एक आवेदन पत्र दे कर छुट्टी ले सकते हैं ।7 - ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जाॅब कैसे मिलता है -
Training खत्म होते ही आपसे पूछा जाएगा और आॅप्शन दिया जाएगा कि आप कहाँ Duty करना चाहते हैं, तो आप उनके बताये हुए आॅप्शन में से कोई एक चुन कर बता सकते हैं ।याद रहे कि Security Guard की जाॅब Local एरिया में नहीं मिलता है । कभी-कभी local job available होता है तो मिल भी जाता है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम होता है ।
8 - SIS Security Training Certificate PDF Download -
SIS Training Certificate को download करने के लिए SIS की ssciindia.com में जाकर अपना Registration number डालकर pdf Download कर सकते हैं।
Tags:
SIS Security