आपने बैंक, एटीएम, शॉपिंग मॉल तथा अन्य स्थानों पर SIS कंपनी के Security Guard देखे होंगे, परन्तु आप यह नहीं जानते होंगे कि एसआईएस क्या है और हम SIS Security में जाॅब कैसे पाएं तो इसमें आपको SIS के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
SIS Kya Hai तथा SIS Security Me Job Kaise Paye -
एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड (अर्द्धशासकीय) Security Company है। SIS का Full Form (एवं Meaning in Hindi) "Security and Intelligence Services (Pvt Ltd)" होता है।
अब हम जानेंगे एसआईएस सिक्योरिटी के मालिक का नाम "Ravindra Kishore Sinha" है तथा इसके MD का नाम "Rituraj Kishore Sinha" है। SIS Security Ki Sthapna सन् 1985 में हुई थी।
SIS Registration Kya Hai -
जब आप SIS Security Joining करेंगे तो आपको SIS में Registration कराना पड़ता है। SIS Security Job पाने के लिए आपके पास Documents में आधार कार्ड, मार्कसीट (10th) तथा 2 फोटो हो।
SIS Security Height 167cm. and Weight 56kg. इसके अलावा Joining Fees 10,500 तथा फार्म फीस 350 रुपए होना चाहिए।
एसआईएस का क्या काम है?
यह SIS Group देश की सबसे बड़ी Security Company है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में Security Services, सुविधा प्रबंधन, कैश लॉजिस्टिक्स और बिजनेस सपोर्ट की सेवाएं देती है।
अलग-अलग कम्पनियों, संस्थानों और ग्राहकों को Security Services देना होता है, जैसे शॉपिंग मॉल वाले सिक्योरिटी गार्ड के लिए SIS Company को संपर्क करके SIS Security Guard की सर्विस ले सकते हैं।
एसआईएस कंपनी प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को प्रशिक्षण देती है और उन्हें रोजगार देती है। वर्तमान में बेरोजगारी और प्रतियोगिता के दौर में नौकरी पाना काफी मुश्किल होने के कारण अधिकांश लोग ट्रेनिंग लेकर एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड की जाॅब पा रहे हैं।
उन एसआईएस सिक्योरिटी कर्मचारियों को जाॅब हेतु सरकारी संस्थान/ कॉलेज/ अस्पताल/ भवनों और प्राइवेट अस्पताल, कॉलेज व निजी भवनों में भेजा जाता है।
जानें SIS Kya Hai इसका अन्य काम क्या है?
इनके पास Facility management का भी एक सर्विस है, जिसमें यह deep cleaning, disinfection and hygiene management solutions ऑफ़र करते हैं। यह सर्विसेज़ healthcare, pharma और hospitality से जुड़े business वाले लेते हैं।
SIS Prosegur Kya Hai -
यह SIS कम्पनी Cash Logistics का भी काम करती है। जैसे SIS Prosegur की गाड़ियों में एटीएम के लिए कैश ले जाना, यह इनका कैश लाॅजिस्टिक्स का व्यवसाय है। इसके अलावा और भी सर्विसेज़ हैं जैसे Cash In-transit, Doorstep Banking, ATM Replenishment, Cash Vaulting and Processing, Bullion Management इत्यादि।
FAQ For SIS Kya Hai तथा SIS Security Me Job Kaise Paye -
SIS Company Kya Hai तथा SIS Ka Matlab Kya Hai ?
Ans:- SIS Company नये युवक एवं युवतियों को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भर्ती करती है तथा उन्हें अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी सर्विसेज प्रदान करने हेतु किसी संस्थानों, अस्पतालों, निजी भवनों तथा अन्य जगहों पर भेजा जाता है।
SIS Security Ka Vetan Kitna Hai ?
Ans:- SIS Security Guard Ki Salary 13,000-18,000 होती है।
SIS Security Me Job Kaise Paye ?
Ans:- एसआईएस सिक्योरिटी में जॉब पाने के लिए Joining Fees 10,500 तथा Form Fees 350 रुपए लगता है, इसके अलावा अन्य जानकारी हेतु यहां क्लिक करें।
SIS security Me Supervisor Kaise Bane ?
Ans:- SIS Security Supervisor Qualification 12th पास होना चाहिए, आयु सीमा 21-36 वर्ष। SIS Security Supervisor Training Fees 40,500 तथा Form Fees 350 रुपए है। SIS Security Supervisor Salary 14,000-18,000 होती है।
एसआईएस सरकारी है या प्राइवेट ?
Ans:- एसआईएस सरकारी नहीं है, परन्तु यह अर्द्धशासकीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
SIS Security Wikipedia in Hindi ?
Ans:- एसआईएस का फुल फॉर्म "सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज" होता है। SIS के बारे में अधिक जानकारी हेतु Get All Job के अलावा Wikipedia पढ़ सकते हैं।
Tags:
SIS Security