SIS Security Supervisor Vacancy 2025 में Training लेकर तथा इसके अलावा Job में Promotion के द्वारा SIS में Supervisor बन सकते हैं।
एक Security Supervisor छोटी यूनिट्स का Security Incharge यानी (यूनिट कमांडर) या बड़ी यूनिट्स का Shift Incharge होता है। SIS Security में Supervisor की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह Security Guard की Duty की कमांड और निगरानी करता है।
SIS में Supervisor कैसे बनें
SIS Security Supervisor Qualification -
आपको SIS Security Supervisor Vacancy 2025 में Supervisor बनने के लिए Qualification 12th पास होना चाहिए। आपकी Height 170cm, Weight 56kg, तथा Chest 80cm अवश्य होना चाहिए।
SIS Supervisor Training Fees -
इस Training की अवधि 3 महीने की है। प्रत्येक महीने के 25 तारीख को ट्रेनिंग प्रारंभ होती है। SIS Security Supervisor Training Fees 40,500 रुपए है।
Joining Process -
SSCI की भर्ती कैंप में अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार, बेरोज़गार, नौजवान Joining ले सकेंगे, इसलिए SIS की SSCI भर्ती अधिकारी, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला रोज़गार अधिकारी से मिलकर उनकी स्वीकृति लिया जाता है तथा कैंप को कार्यालय, पंचायत भवन या थाने में आयोजित किया जाता है।
स्थानीय प्रशासन भी इस Bharti में पूरा सहयोग प्रदान करते हैं जिससे उनके क्षेत्र के बेरोज़गार युवक/युवतियों को रोज़गार मिल सके। SSCI भी प्रचार-प्रसार करती है, जिससे न्यूज पेपर, सोशल मीडिया, पंपलेट तथा गांव के प्रधान की सहायता से इच्छुक उम्मीदवारों तक सूचना पहुंचायी जाती है।
SIS Security Supervisor Interview -
कई लोग अच्छी शैक्षणिक योग्यता होने के बावजूद भी SIS Security के Supervisor की Interview में सफ़ल नहीं हो पाते हैं, तथा कुछ लोग कम शैक्षणिक योग्यता पर भी सफ़ल हो जाते हैं।
SIS में Supervisor इंटरव्यू के दौरान आपसे आपके Personal तथा Education से संबंधित Questions पूछे जाते हैं तथा इन सभी प्रश्नों के अलावा आपसे SIS Security Supervisor Job से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं।
SIS Supervisor Work -
SIS Supervisor का काम शिफ्ट रिपोर्ट तैयार करना, सुरक्षा कर्मियों के शिकायत का निवारण करना तथा उनके परीक्षण का आयोजन करना होता है।
किसी भी Security कम्पनी में कार्याधिकार एक सुपरवाइजर के हाथ में होता है। वह अपने Duty के अलावा 15 से 20 Security Guard को साथ लेकर अपने कर्तव्य अर्थात् जिम्मेदारियों को निभाता है।
SIS Security Supervisor Salary -
एसआईएस में सिक्योरिटी सुपरवाइजर बनने के बाद सैलरी 20,300 से 25,300 रुपए प्रतिमाह होती है। इसके अलावा इसमें पीएफ तथा अन्य सुविधाएं भी मिलती है।
SIS Me Supervisor Kaise Bane :-
आपको SIS Security Supervisor Vacancy में Apply करने के लिए या बनने के लिए Physical Fitness बहुत महत्वपूर्ण है।