SIS Security GTO Recruitment 2025 (40th Batch) This Recruitment comes once in a year. SIS GTO Vacancy gives best Job opportunity to Graduated candidates.
SIS Security Full Form - "Security and Intelligence Services Pvt Ltd" है तथा SIS GTO Full Form - Graduate Trainee Officer होता है।
SIS Security GTO Recruitment 2025 Eligibility -
SIS GTO Recruitment 2025 notification के अलावा इसमें प्रत्येक वर्ष March से July या August (या किसी अन्य) महीने तक Recruitment होती है। इसमें Educational Qualification किसी भी स्ट्रीम में Graduate या इसके समकक्ष पास होने चाहिए।
आवेदक की Age Limit 21-35 वर्ष तक अवश्य होनी चाहिए। आपकी शारीरिक माप Height में 168 सेमी. से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आपका Weight 56-90 किलो हो तथा Chest सामान्य रूप से 75 सेंटीमीटर एवं बुलाने पर 80 सेंटीमीटर हो।
Skills : English/Hindi में प्रवीणता और Basic Computer का Knowledge आवश्यक है।
NCC "C" प्रमाण पत्र और/या उत्कृष्ट खेल उपलब्धियों वाले उम्मीदवारों को अधिक मान्यता दिया जाता है।
SIS GTO Vacancy 2025 Selection Process -
Stage 1 -
SIS GTO Exam Syllabus में अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान तथा रीजनिंग से सवाल पूछा जाता है। इसमें कुल 100 प्रश्न जो कि 200 अंकों के होते हैं। जिसमें पास होने के लिए लगभग 33% अंक चाहिए।
Stage 2 -
Physical Test 50 अंक के लिए जाते हैं। जिसमें 1600 मीटर दौड़ना पड़ता है, 6 मिनट में दौड़ने पर 50 अंक, 7 मिनट में 40 अंक तथा 8 मिनट में दौड़ने पर 30 अंक मिलते हैं।
50 अंक अन्य Physical Test के लिए जैसे पुश अप्, क्रासिंग, बंदरचाल, रस्सी चाल, हाई जम्प, लांग जम्प के लिए होता है।
English Test देना पड़ेगा जिसमें 1 घंटे का समय मिलेगा, यह 100 अंकों का होगा, जिसमें 3 घंटे समय मिलेंगे। Computer Test इसमें Objective Type Questions होते हैं, जिसमें 50 अंक के होंगे। इसके अलावा कम्प्यूटर के अन्य प्रैक्टिकल टेस्ट 50 अंकों के लिए जायेंगे।
Stage 3 -
English में आपको Public Speech देना पड़ेगा।
Group Discussion भी English में ही करना पड़ेगा।
अंतिम चरण में Personal Interview लिया जाएगा।
SIS GTO Interview -
जीटीओ इंटरव्यू में पास न होने पर Graduate Trainee Supervisor (G.T.S.) या Training Officer (T.O.) का पद दिया जाता है।
यदि आप interview में पास हो जायेंगे तो आपको दिल्ली में आखिरी इंटरव्यू के लिए भेज दिए जाते हैं। इसके लिए आने जाने का खर्च कंपनी देती है।
दिल्ली में इंटरव्यू पास होने पर आपको Training Center भेजा जाता है, Training Fees 1 लाख से 1.25 लाख लिया जाएगा।
ट्रेनिंग के बाद T.O. पद हेतु ट्रेनिंग सेंटर, GTS पद हेतु Marketing Manager बनाया जा सकता है। GTO में ही चयन होने पर आपको Assistant Security Officer, Assistant Manager, Unit Commander, Assistant Management Operation इनमें से कोई एक पद मिलता है।
आवश्यक जानकारी - यदि आप ऊपर में बताई गई दूसरे स्टेज के इंटरव्यू में फेल हो जायेंगे तो आपको Security Supervisor का पोस्ट मिलेगा (योग्यता होने पर)।
SIS GTO Training Fees -
SIS GTO के पोस्ट हेतु Online या Offline दोनों तरह से Apply करने पर Form Fees 500 रुपए देने पड़ते हैं।
SIS GTO Training Fees -
रजिस्ट्रेशन एवं Joining के लिए SIS GTO Training Fees जीटीओ के अंतर्गत 3 अलग अलग Post हैं जिसमें से कोई 1 पद चुनकर फीस जमा करना पड़ता है। जिसमें आपके रहने, खाने, वर्दी एवं अन्य सुविधाओं के लिए Training Center में फीस जमा लिया जाएगा।
1. Graduate Training Officer (GTO) :-
Training Location: CTA Garhwa जिसमें 3 Months का Basic Training होता है, उसके बाद 2 महीने Job पर Training होता है। SIS GTO Training Fees 1,00,000 रुपए + GST (as applicable) होता है।
2. Training Officer (TO) :-
Training Location: RTA Delhi है। इसमें 2 Months GTS Training + 15 दिनों की Advance Training होगा। इसमें Fees 60,000 रुपए + 40,000 रुपए है।
3. Graduate Trainee Supervisor (GTS) :-
Training Location: RTA Lucknow & RTA Muzaffarpur है। इसमें 2 महीने Basic Training होता है। GTS Training Fees 60,000 रुपए है।
SIS GTO Exam Date 2025 -
SIS में GTO का Exam Date जो कि Written Test होना है रिलीज हो चुकी है जैसे:-
2 May 2025
30 May 2025
अधिक जानकारी के लिए कृपया sisindia.com पर विजिट करें या नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें -
7982926998
8750168453
8750168492
Career Opportunity in SIS Department -
SIS Group प्रत्येक वर्ष अधिकारी संवर्ग की Recruitment करता है और उन्हें Training देकर कंपनियों में करियर प्रदान करता है।
Officer के रूप में करियर पथ पहले ही निर्धारित होता है और आम तौर पर असाइनमेंट मैनेजर, ऑपरेशंस मैनेजर, ब्रांच हेड, वाइस प्रेसिडेंट, प्रेसिडेंट आदि से लेकर होता है।
SIS Security में GTO की Salary कितनी होती है -
1. SIS GTO Salary -
SIS Security GTO Salary शुरुआती दौर में 27,500 से 30,000 रुपए Monthly Salary मिलते हैं, जो कि वर्ष में 3,31,000 होता है।
Training Officer (TO) को 20,500 Per month जो वर्ष में 2,47,000 होता है।
Graduate Trainee Supervisor (GTS) की सैलरी 17,300 प्रतिमाह है जो कि 2,7,500 रुपए वार्षिक सैलरी होती है।
2. SIS Security GTO Facility -
इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सुविधाएं मिलेंगी।
ESOP - लंबे समय से सेवारत / गंभीर कर्मचारियों के लिए कंपनी के शेयर मिलते हैं।
आपके बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा दी जाएगी इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून में।
इसके अलावा भी SIS Security अपने Security कर्मचारियों को कई Facility देती है।
इसमें सेवानिवृत्ति की आयु: 65 वर्ष रखी गई है।
SIS GTO Online Apply -
SIS GTO Online Apply करने से पहले Form को उसे ढंग से पढ़ें एवं समझें तथा Documents के आधार पर SIS GTO Online Form भरें तथा Apply करें।
SIS GTO Result -
निर्देश:
* जो उम्मीदवार Online Exam के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें अपना Result अपने फॉर्म नंबर और मोबाइल नंबर से जांच करना पड़ना है।
* जो उम्मीदवार किसी भी Exam Centre में Offline Exam के लिए उपस्थित हुए थे, वह केवल अपना Mobile Number दर्ज करके अपना SIS GTO Result चेक कर सकते हैं।
SIS GTO Exam Syllabus -
इस SIS Security GTO Vacancy के Exam Syllabus में General Knowledge, Mathematics, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न होंगे।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कौशल के विशिष्ट सेट की आवश्यकता होती है, इसलिए उन SIS GTO Syllabus को प्रदान किया गया है जिनसे आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह परीक्षा Objective Type के होते हैं और यह पूरे देश में आयोजित की जाती है। Written Exam हेतु उम्मीदवारों द्वारा दिए गए प्राथमिकता के अनुसार सबसे उपयुक्त शहर उम्मीदवार को आबंटित किया जाता है। Exam Syllabus इस प्रकार हैं जैसे :-
General Knowledge :-
Public Administration in Indian Economy, Indian History, Indian Geography, Science & Technology, Current Affairs, Events and People, Constitution & Democratic Federal, Division of Governance, Agriculture & Allied Activities.
Quantitative Aptitude for SIS GTO Syllabus :-
Numbers, H.C.F. & L.C.M. of Numbers, Problems on Numbers, Problems on Ages, Surds & Indices, Decimal Fractions, Simplification, Square Roots & Cube Roots, Average, Percentage, Profit & Loss, Time & Distance, Problems on Trains, Boats & Streams, Ratio & Proportion, Partnership, Chain Rule, Time & Work, Pipes & Cistern, Allegation or Mixture, Simple Interest, Calendar, Probability, True Discount, Banker’s Discount, Clocks, Stocks & Shares, Compound Interest, Logarithms, Area, Volume & Surface Areas, Races & Games of Skill, Permutation & Combinations, Heights & Distances, Odd Man Out & Series.
Reasoning :-
Classification, Coding-Decoding, Blood Relations, Puzzle Test, Series Completion, Alpha – Numeric Sequence Puzzle, Number, Ranking & Time Sequence Test, Analogy, Sequential Output Tracing, Direction Sense Test, Alphabet Test.
General English for GTO Exam Syllabus :-
Noun & Pronoun, Verb, Synonyms, Antonyms, Mood & Voice, Adverb & Conjunctive, Adjective & Degree (Positive, Comparative & Superlative), Proposition, detection,Interrogative Sentence, Spotting of Error in a Sentence, Phrases & Idioms, Spelling Mistake.
Tags:
SIS Security