SIS Security Field Officer Job 2025-26

किसी भी सिक्योरिटी एजेंसी में SIS Security Field officer को Area Officer के नाम से भी जाना जाता है। आप एसआईएस में Field Officer दो तरीके से बन सकते हैं जैसे :- पहली तरीका है Job में Duty के दौरान Promotion द्वारा तथा दूसरा तरीका है सीधे SIS Security GTO Recruitment द्वारा Exam देकर । 

 

SIS Security Field Officer Job

Eligibility –

SIS GTO Vacancy में प्रत्येक वर्ष Recruitment होती है। इसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इसके समकक्ष अवश्य पास होने चाहिए।

  • Field Officer Age Limit 21-37 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।
  • आवेदक की शारीरिक माप Height में 170 सेमी. या उससे से अधिक होनी चाहिए।
  • वांछनीय योग्यता : English/Hindi में प्रवीणता और Basic Computer knowledge भी हो।
  • NCC “C” प्रमाण पत्र वाले Candidates को प्राथमिकता दी जाती है।

SIS Field Officer Fees –

Form Fee – 

इस पोस्ट हेतु Online या Offline दोनों तरह से Apply करने पर Form Fees 500 रुपए होती है।

 

sis-security-field-officer

 

Training Fee – 

SIS Company में Area officer अथवा Field Officer हेतु रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेनिंग शुल्क 1 लाख से 1.25 लाख रूपए होती है। इसमें आपके रहने, खाने, वर्दी एवं अन्य Facilities के लिए फीस जमा लिया जाता है।

 

SIS Field Officer Salary –

वेतन – SIS Field Officer Salary शुरुआती दौर में 30,000 रुपए प्रतिमाह होती है, जो कि वर्ष में 3,50,000 रुपए होता है।

 

Field (Area) Officer Work –

  • एसआईएस कंपनी में फील्ड आॅफिसर (एरिया अॉफिसर) का काम होता है अपने ब्रांच के 10-15 या उससे ज्यादा यूनिटों में जाकर निरीक्षण करना। 
  • इसके अलावा सुरक्षा जवानों, सुपरवाइजरों, एएसओ के समस्याओं को सुलझाना तथा उनके सैलरी से संबंधित समस्याओं को निपटाना तथा इसके अलावा भी अन्य कार्य होते हैं।
Share Now
Show 1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *