SIS Security Lady Guard Vacancy में Apply अर्थात् Join करने के लिए कई महिलाएं इच्छुक होते हैं, लेकिन किसी कारण वश अर्थात् योग्यता न होने पर अधिकतर Lady इस Bharti में चयन नहीं हो पाते हैं।
SIS Security Lady Guard Vacancy
Eligibility –
Security Guard में Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष होती है। आवेदक की Educational Qualification 10th पास या फेल दोनों में से कोई एक अवश्य होना चाहिए।
शारीरिक योग्यता :- महिला Candidate (उम्मीदवार) की Height 157cm तथा Weight ऊंचाई के अनुसार इसमें महिलाओं का Chest माप नहीं लिया जाता है।
SIS Security Documents –
01. SSCI द्वारा आयोजित किए गए Bharti कैंप में चयन होने के बाद सभी उम्मीदवारों को SSCI Training Center में आवश्यक Documents लेकर जाना होता है।
02. SIS Security बनने के लिए Documents में शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र इत्यादि होना चाहिए जैसे :- कक्षा 10वीं का अंकसूची या उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक इत्यादि।
03. कृपया ध्यान रखें कि SSCI Bharti कैंप के दौरान फोटो कॉपी भी ला सकते हैं, परंतु Training Center में सभी दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी दिखाना अनिवार्य है। SSCI Bharti के Recruitment Form को अच्छी तरह पढ़कर एवं समझ कर ही भरें एवं हस्ताक्षर करें।
SIS Security Lady Guard Vacancy Joining Process –
01. भर्ती से पहले सभी Candidates का शारिरीक माप, शैक्षणिक दस्तावेज़, Aadhar Card , निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि इत्यादि में से किसी भी कमी को पूरा नहीं करते हैं, तो ऐसे आवेदकों को रिजेक्ट किया जाता है।
02. Bharti के सभी मापदंड़ों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों से 350 रूपए Registration Fees के रूप में जमा करना पड़ता है तथा Registration के बाद चयन कर SSCI अर्थात् SIS Security Joining Letter दिया जाता है।
03. आपको SIS Security Joining Letter में सभी जानकारी दिए जाते हैं जैसे:- Documents, Training Fees, रिपोर्टिंग तिथि तथा Training Center का नाम। इस तरह कैंप में चयन किए गए सभी योग्य आवेदकों को ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करना पड़ता है।
Training Duration –
SSCI द्वारा SIS Security हेतु अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग Training रखे गए हैं, जिसमें पाठ्यक्रम के अनुसार ट्रेनिंग की अवधि निर्धारित की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मी के ज्ञान, कौशल और व्यक्तित्व के विकास हेतु फोकस किया जाता है।
एक निश्चित अवधि में सभी सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में बारीकी से समझाया जाता है। SSCI द्वारा चलाये जा रहे SIS Security Lady Guard Vacancy की Training Course 1 महीने की होती है।

Training प्रारंभ होने की तिथि प्रत्येक महीने के 10 तथा 25 तारीख है।SSCI द्वारा चलाये जा रहे SIS Security Lady Guard Vacancy की Training Course 1 महीने की होती है, Training प्रारंभ होने की तिथि प्रत्येक महीने के 10 तथा 25 तारीख है।
Training के समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को SIS Security Lady Guard उम्मीदवारों को SIS समूह की विभिन्न यूनिटों में तैनात किया जाता है।
प्रशिक्षित Security Guard की मांग प्रत्येक उद्योग में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग की अवधि एक महीने की होती है एवं Security Guard Training Fees 12,850 रुपए है।
Time Table –
किसी भी प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी बहुत महत्वपूर्ण होती है। SSCI ने अपने Training Center के लिए समय सारणी बनायी है जिसमें समय तथा मौसम के अनुसार बदलाव होते हैं, क्योंकि सारे प्रशिक्षण रेजिडेन्शियल होते हैं।
जिसमें Security Guard को सुरक्षा ज्ञान के अलावा उनके अन्य गुणों को भी विकसित किया जाता है, जैसे:- अनुशासन, साफ सफाई, समय पाबंद, पहनावा, व्यवहार, शारीरिक क्षमता, धर्म, सहनशीलता इत्यादि।
SSCI के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों की समय सारणी इस प्रकार है जैसे:–
SSCI Security Training Time Table के अनुसार 11 Period होते हैं जैसे:- सुबह 05:15 से 06:00 बजे तक Physical Training, 06:55-07:40 तक Drill Class 01, 07:45-08:30 Drill Class 02, 09:30-10:15 तक Academic Class 01, 10:15-11:00 तक Academic Class 02, तथा 11:10-11:55 Academic Class 03, 11:55-12:40 तक Academic Class 04, दोपहर 12:40-03:00 तक Break for Lunch एवं 03:00-03:45 Academic Class 05, 03:45-04:30 तक Academic Class 06, 04:45-05:30 तक Drill Class 03, शाम के 07:30-08:15 तक Mock Interview Class 07 इत्यादि।
Hii sir madam