SIS Security Guard Vacancy in Patna Jawans also get Advance Payment along with Salary during Job in SIS.
एसआईएस के सिक्योरिटी गार्ड की वेकेंसी में भर्ती से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उम्मीदवारों का शारीरिक माप, वजन एवं आवश्यक दस्तावेजों को जांचा जाता है।
SIS Security Guard Vacancy in Patna
SIS Security कंपनी में Patna के नव युवकों की Job पोस्टिंग की जा रही है जिसका नाम Security Guard है।
SIS Security Guard Eligibility –
SIS Job के लिए Age 21-36 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10th पास हो।
Physically Fitness Requirements –
Candidate (उम्मीदवार) की Height 167cm तथा Weight 56 Kg एवं Chest 80cm होनी चाहिए।
Documents (दस्तावेज) –
एसआईएस ग्रुप में दस्तावेज Aadhar Card, Bank Account की छायाप्रति एवं 2 Photo अनिवार्य है।
Joining Related :
SIS Security Guard Vacancy in Patna में Form Apply करने के लिए Training Center या Patna SIS Branch ऑफिस में जब कोई भी व्यक्ति जाता है, तो उसे इस बात का Confusion या भय होता है कि यह SIS Company फ्राॅड तो नहीं है।
इसलिए अधिक जानकारी के लिए Training Centre के Officer से जरूर Contact करें या ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो पहले से ही इस कंपनी में Job कर रहे हैं।
SIS Security Joining Fees कितना है –
में Job के लिए Registration Fees 350 रुपए तथा Training & Joining Fees 12,850 रुपए लगता है।
इसमें आपकी पूरी Joining Process कम्पलीट की जाती है और Training एवं Job से संबंधित वर्दी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
SIS Security Guard Salary in Patna कितनी है –
फ्रेशर के रूप में SIS Security Salary in Patna 12,300-20,500 रुपए के आस-पास मिलती है। SIS Security Department अपने Security कर्मचारी को PF की सुविधा भी देती है।
यह SIS अपने Security Guard की Salary से 12% पीएफ काटती है। जिसे Duty के दौरान 6 महीने बाद या Job से Resign देकर भी Withdraw कर सकते हैं।
Job Placement के दौरान आपको क्या-क्या दिया जाता है :-
Job Placement के दौरान पहनने के लिए वर्दी जिसमें 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोडी मोजे, 2 जोडी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आई कार्ड दिया जाता है ।
Posting किया जाता है जो भारत सरकार, राज्य सरकार के प्रतिष्ठान के अलावे टाटा, बिरला, रिलायंस एवं अन्य बड़े-बड़े मल्टीनेशनल संस्थान में पद स्थापित होते हैं।
SIS में Job के दौरान Facilities –
स्थायी नौकरी, पर्फोर्मेंस के आधार पर प्रमोशन, बोनस, मेडिकल, Facility, Transfer, पेंशन योजना, ग्रेच्युटी, सैलरी, लोन की सुविधा, दो बच्चों की पढ़ाई, आवास एवं मेस की सुविधा तथा एडवांस पेमेंट भी एसआईएस ग्रुप अपने कर्मचारियों को मिलता है।
SIS Security Contact Number Patna –
SIS Security Branch Patna –
अगर आप भी SIS Security Guard Jobs in Patna में Job पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए SIS Security Patna, Bihar Contact Number तथा Branch Office के Address में संपर्क कर सकते हैं।
01. Contact number :- +917004335060
02. Contact Number :- +919973252500
FaQ :-
एसआईएस सिक्योरिटी की स्थापना कब हुई ?
Ans – एसआईएस सिक्योरिटी की स्थापना सन् 1985 में पटना, बिहार में हुई थी।
SIS Security का मालिक कौन है ?
Ans.- SIS Security के मालिक का नाम – “Ravindra Kishore Sinha” है।
SIS Security Supervisor Salary in Patna –
SIS में Security Supervisor को Salary 14,500 से 23,300 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है।