12th या B.A. Ke Baad Bank PO Kaise Bane

12th या B.A. Ke Baad Bank PO Kaise Bane

Bank PO Age Limit –

बैंक में पीओ बनने के लिए आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसमें आवेदकों के लिए आयु में छूट का प्रावधान भी रखा गया है ।

SC/ST – 5 वर्ष की छूट ।

OBC – 3 वर्ष की छूट ।

PWD – 10 वर्ष की छूट।

 

B.A. Ke Baad Bank PO Kaise Bane : Eligibility

केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट पास होना चाहिए। इसमें पर्सेंट की रिक्वायर नहीं है।

अगर आप ग्रेजुएशन की लास्ट ईयर में हैं फिर भी बैंक के पीओ जाॅब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

 

Bank PO के लिए कितने Attempt दे सकते हैं –

Prelims Exam देने के बाद इसमें आप पास हों या फेल इस attempt का काउंटिंग नहीं होता है ।

Prelims Exam पास होने के बाद जैसे ही आप Mains Exam देते हैं तो उसका 1 Attempt काउंटिंग होता है । इसमें पास हों या फेल दोनों का काउंटिंग होता है । mains exam पास होने के बाद आप इंटरव्यू दें या न दें लेकिन इसका 1 अटेम्प्ट जरूर माना जाता है ।

 

Bank PO Salary –

Bank PO का बेसिक सैलरी 35,000 से 40,000 है । इसमें D.A. , H.R.A. , L.A. , L.A. तथा S.A. इन पांचो Allowance को भी शामिल किया जाता है।

 

Bank PO Ka Kaam Kya Hota Hai –

1. ग्राहकों को पासबुक, एटीएम एवं चेकबुक की सुविधा देना

2. ऋण प्रदान करने एवं जमा करने से संबंधित कागजात की जांच करना एवं ऋण प्रदान करना

3. खाते से संबंधित समस्याओं का समाधान करना ।

4. लोन, मार्केटिंग, अकाउंटिंग एवं फायनेंस के क्षेत्र में भी अपनी कर्तव्य को निभाते हैं ।

bank-po-kaise-bane

Bank PO Kaise Bane इसमें Exam कौन-कौन सी होती है –

1. Prelims Exam

2. Mains Exam & Descriptive

3. Interview

 

SBI Bank PO Prelims Exam Syllabus –

Prelims Exam यह एक क्वालिफाइंग एग्जाम है, इस परीक्षा के नंबर नहीं जुड़ते हैं ।

यह Exam तीन विषय से होता है, इसमें 100 प्रश्न 100 अंक के होते हैं जिसे 60 मिनट में साॅल्व करना होता है ।

Reasoning में 35 प्रश्न, 35 अंक के होते हैं जिसे 20 मिनट में सॉल्व करना पड़ेगा। Maths में 35 प्रश्न, 35 अंक के हैं इसे भी 20 मिनट में सॉल्व करना पड़ेगा। English में 30 प्रश्न होते हैं, जो 30 अंकों के होते हैं तथा इसे भी 20 मिनट में हाल करना पड़ेगा।

इसमें “नो सेक्शनल कट आॅफ” है, इसमें आपका किसी एक विषय में अगर कम नंबर है और अन्य विषय में मिले हुए नंबर से Passing नंबर ले आयेंगे तो आप Next एग्जाम दे सकते हैं ।

 

SBI Bank PO Mains Exam Syllabus –

इसमें भी “नो सेक्शनल कट आॅफ” है, इसमें आपका किसी एक विषय में अगर कम नंबर है और अन्य विषय में मिले हुए नंबर से Passing नंबर ले आयेंगे तो आप Next एग्जाम दे सकते हैं ।

यह Exam 4 विषय में होता है, जिसमें 155 प्रश्न 200 अंक के होते हैं जिसे 3 घंटे (180 मिनट ) में साॅल्व करना होता है ।

Reasoning में 45 प्रश्न 60 अंक के होते हैं जिसे 60 मिनट में सॉल्व करना पड़ेगा। Maths में 35 प्रश्न 60 अंक के हैं इसे भी 45 मिनट में सॉल्व करना पड़ेगा। English में 35 प्रश्न 40 अंक के होते हैं तथा इसे भी 40 मिनट में सॉल्व करना पड़ेगा। GA में 40 प्रश्न 40 अंक के होते हैं जिसे 35 मिनट में सॉल्व करना पड़ेगा।

Mains Exam के दिन Descriptive भी होता है जो 50 अंकों का होता है । इसमें 2 Questions होते हैं –

1. Essay Writing

2. Letter Writing

 

Bank PO Kaise Bane Interview –

अगर आप Prelims और Mains Exam को पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा। Group Discussion 20 अंकों का होगा और Interview 30 अंकों का, इस तरह टोटल 20+30 = 50 नंबर का होता है।

Mains Exam, Descriptive और Interview इन तीनों के नंबर को जोड़कर टोटल 300 नंबर होते हैं। इसमें से तीनों को जोड़कर अगर आप 100 नंबर भी ले आते हैं तो आप बैंक पीओ बन सकते हैं।

Share Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *