Bank Clerk Kaise Bane या Taiyari Kaise Kare?

Bank Clerk Kaise Bane :-

1- Bank me Clerk ka Kya Kaam Hota Hai?

2- Bank Clerk ke Liye Age Limit ।

3- Bank me Clerk ki Qualification

4- Bank Clerk Kaise Bane दो तरीके ।

5- Bank me Clerk ki Salary Kitni Hoti Hai?

6- Bank Clerk ki Taiyari Kaise Kare?

 

Bank me Clerk ka Kya Kaam Hota Hai?

जब बैंक में घुसते हैं तो हमें ब्रांच के अंदर कई सारे कर्मचारी दिखाई देते हैं । उन कर्मचारियों में से एक कर्मचारी जो पैसों की लेनदेन करता है, जैसे – कस्टमर को कैश देना, कैश जमा करना, चेक जमा करना, पासबुक एंट्री करना तथा इससे संबंधित अन्य कार्य भी करता है, उसे बैंक क्लर्क कहा जाता है ।

 

Bank Clerk ke Liye Age Limit –

न्यूनतम – 20 वर्ष ।

अधिकतम – 28 वर्ष ।

सभी को वर्ग के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है जैसे –

OBC – 3 वर्ष

SC/ST – 5 वर्ष

PWD – 10 वर्ष

Widows, Divorced, Woman – 1 वर्ष की छूट ।

 

Bank me Clerk ki Qualification

किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज से क्लर्क की नौकरी के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए, इसमें प्रतिशत की कोई रिक्वायरमेंट नहीं है ।

साथ ही कम्प्यूटर का उपयोग करना आना चाहिए, और जिस क्षेत्र के बैंक में जाॅब के लिए फाॅर्म अप्लाई करेंगे वहां की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए ।

 

 Bank Clerk Kaise Bane –

बैंक में क्लर्क बनने के लिए IBPS का आॅनलाइन फार्म अप्लाई करना पड़ेगा। इसमें सभी बैंकों का एग्जाम एक साथ लिया जाता है। साल में चार एग्जाम लिया जाता है।

 

बैंक क्लर्क बनने के दो तरीके हैं –

IBPS तथा SBI दोनों तरीके से बैंक में क्लर्क बना जा सकता है, इन दोनों की वैकेंसी अलग – अलग निकलती है ।

कितने स्टेज में एग्जाम होता है –

1 – Prelims Exam

2 – Mains Exam

 

Bank me Clerk ki Salary Kitni Hoti Hai?

सभी बैंकों में क्लर्क की सैलरी अलग -अलग मिलती है। IBPS clerk का न्यूनतम वेतन 26,500 रुपये होती है, तथा अधिकतम 47,500। इसमें प्रारंभिक वेतन 19,900 रुपये मिलती है।

 

Bank Clerk ki Taiyari Kaise Kare?

सिलेबस की अच्छी समझ होना चाहिए। इसके लिए टाइमटेबल और एक रूल बना लें। पिछले एग्जाम का प्रीवियस क्वेजशन पेपर को साॅल्व करना। समझ न आने पर आॅनलाइन भी तैयारी कर सकते हैं ।

Share Now

3 Comments

  1. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you
    create this website yourself or did you hire someone to do it
    for you? Plz respond as I’m looking to create my own blog and would like to know where u got this from.
    thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *