Bank Manager Kaise Bane After 12th-
01. Bank Manager Kaise Bane Eligibility
1. आपको 12th के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% से ग्रेजुएट पास होना चाहिए ।
2. आवेदक को बैंकिंग का अनुभव होना चाहिए ।
3. बी.काॅम (काॅमर्स) स्ट्रीम के स्टुडेंट को अधिक मान्यता मिलता है, क्योंकि वह बैंकिंग से संबंधित पढ़ाई किया होता है ।
4. उम्मीदवार पर कभी पुलिस केस नहीं लगा होना चाहिए ।
5. अंग्रेजी लिखना, पढ़ना तथा बोलना आना चाहिए ।
6. कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
02. Bank Manager Kaise Bane After 12th पूरी प्रक्रिया –
1. बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको पहले बैंक का पीओ बनना पड़ेगा । पीओ बनने के लिए इसका एग्जाम देगा पड़ेगा ।
2. बैंक पीओ एग्जाम पास होने के बाद 1 से 2 वर्ष के लिए ट्रेनिंग पर भेजा जाता है ।
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद बैंक पीओ या असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जाॅब लग जाती है ।
3. असिस्टेंट मैनेजर के जाॅब की 3 से 5 वर्ष का अनुभव हो जाने के बाद बैंक मैनेजर (ब्रांच मैनेजर) के पद पर प्रमोशन दे दिया जाता है ।
03. Bank Manager Salary –
बैंक मैनेजर की बेसिक सैलरी लगभग 55,000 रूपये तक हो सकती है । अलग अलग बैंकों में अलग अलग पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है ।
सैलरी के साथ कई allowance और perks मिलते हैं जैसे – महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता, एचआरए, सीसीए, चिकित्सा इत्यादि ।
FaQ :-
1. बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?
वित्त या इससे संबंधित क्षेत्र जैसे Bcom, BBA, Mcom या MBA में Graduate या Post Graduate की डिग्री हासिल करना चाहिए।
2. बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?
Government और Private बैंकों में बैंक मैनेजर का चयन बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS PO) की प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के द्वारा होता है।
3. बैंक जॉब के लिए कौन सी परीक्षा सबसे अच्छी है?
Bank Job के लिए आप IBPS PO, IBPS क्लर्क, IBPS RRB, SBI PO, SBI clerk जैसे exam दे सकते हैं।