SIS Security Dog Handler बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए।
आपकी ऊंचाई 165 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए, तथा वजन 54 से 90 किलो के बीच अवश्य होना चाहिए। Chest की चौड़ाई 80 से 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।
SIS Security Dog Handler –
आपको Dog Handler बनने के लिए पहले Security Guard का Training 1 महीना करना पड़ेगा, उसके बाद अगर योग्य होंगे तो डॉग हैन्डलर के लिए एक महीने का एक और एडवांस प्रशिक्षण करना पड़ेगा।
Dog Handler को विभिन्न यूनिटों/संस्थानों में कुत्ते के साथ तैनात होना पड़ेगा। SIS Security Dog Handler Training की अवधि 1 माह की है तथा Dog Handler Training Fees 12,850 रुपए है। प्रत्येक महीने के 10 व 25 तारीख को इसका प्रारंभ किया जाता है।
SIS Security Dog Handler Benefits?
SIS कंपनी अपने Security Dog Handler कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधाएं देती है, जिसका फायदा Security Guard अपने Job के दौरान एवं Job के बाद लिया जा सकता है।
Permanent Job – इसमें सुरक्षा कर्मचारियों को 1 महीने की ट्रेनिंग देकर 60 से 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नौकरी दी जाती है।
SIS Security Promotion – आप अपने ड्यूटी की पर्फोर्मेंस के आधार पर तथा कंपनी Policy के अनुसार Promotion के साथ एक Security Guard से मुख्य कार्यपालक अधिकारी या निर्देशक भी बन सकते हैं।
पेंशन योजना – अगर आप लगातार 10 वर्ष ड्यूटी कर लेते हैं तो आप सरकारी पेंशन के योग्य हो सकते हैं।
ग्रेच्युटी – एसआईएस की जॉब में कर्मचारीयों को रिटायरमेंट या 5 वर्ष लगातार ड्यूटी होने के बाद जॉब छोड़ने पर ग्रेच्युटी दिया जाता है।
SIS Medical Facilities – सुरक्षा गार्ड या अधिकारी कर्मचारीयों को अपने और उसके परिवार के लिए ESIC अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा प्रदान की जाती है।
स्थानांतरण – नौकरी के दौरान आपको देश के किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफर किया जा सकता है।
SIS Security Loan की सुविधा – आप किसी आपातकाल में Loan का फायदा SIS Security Facility के अंतर्गत मिलता है।
विभागीय खर्च – ड्यूटी के दौरान किसी दूर्घटना के कारण अगर सुरक्षा कर्मचारी को चोंट लग जाए तो उपचार के लिए विभागीय खर्च प्रदान किया जाता है।
कर्मचारी के परिवार को राशि – कर्मचारी अपने ड्यूटी के दौरान या किसी अन्य कारण वश मृत्यु होने पर उसके परिवार को SIS कम्पनी कुछ राशि भी देती है।
दो बच्चों की पढ़ाई – प्रतियोगिता के आधार पर देहरादून में सुरक्षाकर्मी के दो बच्चों की पढ़ाई की सुविधा भी दिया जाता है।
आवास एवं मेस की सुविधा – SIS में Security कर्मचारीयों को छोटी या बड़ी यूनिट के अनुसार आवास, मेस या रसोई से संबंधित सभी प्रकार के समान एवं मेस ब्वाॅय की व्यवस्था की जाती है।
SIS Security Salary Benefits – सभी Security Guard, Supervisor तथा अधिकारियों की Salary महीने के पहले सप्ताह में उनके बैंक खाता में Transfer किया जाता है।
Advance Salary – SIS में कर्मचारी किसी Emergency Situation पर एडवांस सैलरी ले सकता है।