एडवांस सैलरी एप्लीकेशन इन हिंदी

एडवांस सैलरी एप्लीकेशन इन हिंदी –

SIS अपने Security कर्मचारियों को जरुरत पड़ने पर एडवांस सैलरी देती है। शारीरिक हालात सही नहीं है या आप बीमार हैं, जिसका इलाज कराने में असमर्थ हैं या अन्य कोई कारण हो ऐसी स्थिति में आपको Advance Salary लेने की जरूरत पड़ सकती है।

एडवांस-सैलरी-एप्लीकेशन-इन-हिंदी

जिसके लिए आपको अपने ब्रांच मैनेजर को एक एप्लिकेशन लिखना पड़ेगा। जिसे लिखने का तरीका नीचे दर्शाया गया है –

 

SIS Security में एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें इन हिंदी  –

सेवा में,

श्रीमान ब्रांच मैनेजर महोदय जी

एस.आई.एस. ब्रांच रायपुर, छत्तीसगढ़ ।

विषय – एडवांस पेमेंट लेने हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम विजय सिंह है । मेरा रजिस्ट्रेशन नंबर TCA 005212 है । यह कि मेरा अचानक एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण मुझे गहरी चोंट लगी है, जिसका इलाज कराने में असमर्थ हूँ ।

अतः श्रीमान ब्रांच मैनेजर महोदय जी से निवेदन है कि मुझे 5,000 एडवांस सैलरी देने की महान कृपा करें ।

धन्यवाद,

आपका आक्षाकारी (सुरक्षाकर्मी)

नाम – विजय कुमार

रजिस्ट्रेशन नं. – TCA007569

मोबाइल नं. – 123456789

 

नोट :- इस एडवांस पेमेंट की कटौती आपकी आने वाली सैलरी से होगी ।

Share Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *