Rest या सप्ताहिक छुट्टी Security Guard को कैसे मिलता है –
SIS में सभी कर्मचारियों को Sunday (Saptahik Chhutti) या रेस्ट नहीं मिलता है बल्कि सभी Security कर्मचारियों को 7 समूहों में अलग अलग किया जाता है और उन सभी समूहों को सप्ताह के एक एक दिन बताया जाता है, जैसे –
Group 1 को Monday
Group 2 को Tuesday
Group 3 को Wednesday
Group 4 को Thursday
Group 5 को Friday
Group 6 को Saturday
Group 7 को Sunday

इस तरह सभी को बताया जाता है कि यह Group केवल इस बताये हुए दिन को ही छुट्टी ले सकते हैं। इसी प्रकार सभी Security Guard कर्मचारी को Rest या Saptahik Chhutti मिलता है और कम्पनी को भी कोई नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है ।
साप्ताहिक छुट्टी या Rest पर क्या-क्या करना पड़ता है –
1. बैरेक (रूम) की साफ – सफाई ।
2. बाथरूम की सफाई ।
3. टाॅयलेट की सफाई ।
4. बैरेक के अगल-बगल और रसोई की सफाई ।
इनके अलावा –
1. सुबह का नाश्ता (सभी सिक्योरिटी कर्मचारी के लिए)
2. दोपहर का खाना बनाना, पैक करना और On Duty में रहने वाले सुरक्षाकर्मी साथियों तक खाना पहुँचाना ।
3. शाम के लिए भोजन बनाना ।
उम्मीद है कि आपको Weekly Off या रेस्ट Security Guards कैसे मिलता है समझ आ गया होगा ।