सभी sis कर्मचारी ID Card Online Check कर अपने SIS Security ID Card Download कर सकते हैं।
एसआईएस के प्रत्येक सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों को SSCI के ट्रेनिंग सेंटर या SIS के Branch Office में SIS Security ID Card दिया जाता है, सभी कर्मचारियों को अपने Duty के दौरान आईडी कार्ड अवश्य लगाना चाहिए।
SIS Security ID Card Download & Check Online –
SIS Security कर्मचारियों/अधिकारियों को अपने ID Card को Online Check या Download करने के लिए My SIS एप्प इन्स्टॉल करना पड़ेगा।
ब्लॉक हुए SIS Security ID Card चालू कैसे करें –
अगर आपको लगातार 3 महीने या उससे ज्यादा हो चुके हैं ड्यूटी नहीं कर रहे हैं तो आपका Identity अर्थात् ID Card ब्लॉक हो जाता है, इसलिए आपको Duty भी नहीं दिया जाता है।

Duty छोड़े हुए 1 साल से कम होने पर आपका Card अनब्लॉक हो सकता है और आप फिर से ड्यूटी कर सकते हैं।
अनब्लॉक कराने लिए आपको एसआईएस ब्रांच जाकर स्टाम्प पेपर या आवेदन पत्र (अथवा दोनों) के द्वारा बताना पड़ेगा कि ड्यूटी न आने कारण क्या है।
ब्लॉक हुए ID Card को अनब्लॉक न कराने पर नई भर्ती –
यदि आपको SIS में ड्यूटी छोड़े हुए 1 साल से अधिक हो गया है तो आपको दोबारा नई भर्ती के रूप में SIS Security Joining करना पड़ेगा।
Frequently asked Questions :-
SIS Security Registration Number या UAN Number क्या है?
Ans. :- SIS Security ID Card में Registration Number होता है, जिसे UAN Number के नाम से भी जाना जाता है, यह एक Employee Code नंबर है।
Check sis card and uan no.