एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस – पूरी जानकारी (2026 का नया गाइड)
भारत में सुरक्षा सेवाओं की बात की जाए तो एसआईएस सिक्योरिटी (SIS Security) सबसे बड़ा और विश्वसनीय नाम माना जाता है। लाखों युवाओं का सपना होता है कि वे SIS Security में जॉब प्राप्त करें, क्योंकि यहाँ सैलरी, सुविधाएँ, कैरियर ग्रोथ, और ट्रेनिंग सिस्टम शानदार है।
सबसे आम सवाल जो हर उम्मीदवार पूछता है वह है –
“एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस कितनी है?” इसलिए लेख में हम विस्तार से आपको वास्तविक, सच्ची और अपडेटेड जानकारी देंगे।
इस ब्लॉग में आप जानेंगे—
- एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस क्या है
- SIS joining charges कितने लगते हैं
- SIS Security में भर्ती प्रक्रिया
- ट्रेनिंग शुल्क, यूनिफॉर्म शुल्क, कार्ड शुल्क
- फर्जी भर्ती से बचने के तरीके
- SIS Security salary और कैरियर विकल्प।
SIS क्या है?
SIS Group भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा सेवाएँ देने वाली कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1985 में हुई थी। आज इसका नेटवर्क भारत के 400+ शहरों में है।
कंपनी में भर्ती होने के लिए लाखों युवा हर साल आवेदन करते हैं, क्योंकि इसकी नौकरी में स्थिरता और ग्रोथ दोनों मिलते हैं। जब युवा आवेदन करते हैं तो सबसे पहले वे एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस के बारे में जानना चाहते हैं।
एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस क्या है
अब सीधे मुद्दे पर आते हैं! क्या SIS Security में joining fees लगता है? तो इसका जवाब है— SIS Security किसी भी उम्मीदवार से “जॉइनिंग फीस” नहीं लेती।
यानी—
- No Joining Fees
- No Registration Fees
- No Admission Fee।
लेकिन ध्यान दें—कुछ सामान्य अनिवार्य शुल्क आपको देने पड़ते हैं, जिन्हें कुछ लोग गलती से “एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस” समझ लेते हैं, जबकि यह वास्तव में यूनिफॉर्म, ट्रेनिंग, मेडिकल या डॉक्यूमेंटेशन charges होते हैं।
सभी पदों पर ज्वाइनिंग फीस कितना है ?
1. SIS Security Guard Training Fees –
Security Guard के लिए Training अवधि 1 माह की होती है तथा एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस (Training Fees) 12,850 है, परन्तु यह स्थायी नहीं है। इसमें बदलाव होता रहता है, इसलिए आप कभी भी Join करें यह जानकारी जरूर ले लीजिए कि SIS Security Guard Training Fees कितना है।
एसआईएस सिक्योरिटी जॉइनिंग फीस में से Guard को Job से संबंधित SIS Security Training Center या Branch में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे- वर्दी, रहना खाना, मेडिकल, 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोडी मोजे, 2 जोडी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आईडी कार्ड एवं अन्य सुविधाएं दिया जाता है।
2. SIS Supervisor Training Fees –
एक SIS Security Supervisor छोटी यूनिट्स का सिक्योरिटी इन्चार्ज अर्थात् यूनिट कमांडर या बड़ी यूनिट्स का शिफ्ट इंचार्ज होता है।
SIS Supervisor की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह Security Guard की Duty की कमांड और निगरानी करता है। इसमें Training की अवधि तीन महीने की है तथा SIS Supervisor Training Fees 40,500 रुपए है।
3. SIS GTS Training Fees –
SIS GTS Full Form “Graduate Trainee Supervisor” होता है। GTS एक उच्च योग्यता और क्षमता वाला एक पर्यवेक्षक होता है। उसे हाई प्रोफाइल कार्पोरेट और अन्य प्रतिष्ठित इकाइयों में तैनात होकर ड्यूटी करना पड़ता है।
इसलिए SIS Security में GTS की Salary सामान्य पर्यवेक्षक से अधिक होता है। जी.टी.एस. का चयन प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा होता है। इसमें प्रशिक्षण की अवधि तीन महीने की है तथा SIS GTS Training Fees 60,000 रुपए है।
4. SIS GTO Training Fees –
एक GTO अपने SIS ग्रुप के भावी प्रबंधक होता है। इसके शुरूआती प्रशिक्षण के बाद उन्हें Units और Branch में नियुक्ति मिलता है। SIS GTO का भी चयन Competitive Exam पर आधारित होती है, Training के दौरान SIS Security GTO Salary फिक्स मिलता है।
जीटीओ में Asst. Security Officer के रूप में करियर की शुरुआत करके आप SIS में EVP, VP, ब्रांच हैड जैसे ऊंचे पदों पर पहुंच सकते हैं। इस Training की अवधि छः महीने की होती है तथा SIS GTO Training Fees 1,00000 रुपए है।
5. SIS Security Dog Handler –
एक माह के सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के बाद अगर आप योग्य उम्मीदवार होंगे तो Dog Handler बनने के लिए एक महीने का Advance Training कर सकते हैं। आपको डॉग हैन्डलर के रूप में विभिन्न यूनिटों में डॉग के साथ तैनात रहना होगा। इसमें प्रशिक्षण की अवधि एक माह की है तथा SIS Security Dog Handler Training Fees 12,850 रुपए है।
6. SIS Cash Custodian –
इसमें Security Guard की प्रशिक्षण के पश्चात् Custodian की Training के लिए भेजते हैं। SIS Cash Custodian को C.I.T. और A.T.M. Services में कैश ट्रांसपोर्टेशन की वाहन में तैनात होना पड़ता है। इस Training की अवधि एक महीने की है तथा SIS Cash Custodian Training Fees 12,850 रुपए है।

Joining Fees कैसे पता करें –
SIS में फ्री ट्रेनिंग कैसे मिलती है
- फिजिकल ट्रेनिंग
- सुरक्षा नियम
- हथियारों का बेसिक ज्ञान
- खड़े होने, चलने और अनुशासन का प्रशिक्षण सिखाया जाता है।
SIS मे भर्ती प्रक्रिया

SIS Security में सैलरी कितनी होती है?
SIS में ग्रोथ कैसे होती है?
SIS में फर्जी एजेंटों से कैसे बचें?
- यदि कोई कहे— 5000 रुपए दो, जॉब पक्का” → फर्जी
- WhatsApp पर मैसेज आना → संदिग्ध
- कॉल पर पैसा मांगना → धोखा
- ट्रेनिंग से पहले पैसे मांगना → धोखा।
SIS जॉइनिंग फीस क्यों नहीं लेती?
- यूनिफॉर्म
- मेडिकल
- डॉक्यूमेंटेशन का वास्तविक खर्च है।
