Peregrine Security Kya Hai

Peregrine Security Kya Hai –

सिद्धार्थ दहिया पेरेग्रीन सिक्योरिटी के प्रबंध निदेशक हैं एवं राकेश त्रिपाठी पेरेग्रीन गार्डिंग (दक्षिण और पश्चिम) के प्रबंध निदेशक हैं। अंकुर सचदेव सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस डेवलपमेंट के रूप में कार्य करते हैं।

 

Peregrine Security Guard Job Eligibility –

Peregrine Security Guard Job के लिए आपकी Education qualification 10वीं पास होना चाहिए, age limit 18-32 वर्ष अवश्य हो।

 

Peregrine Security की शुरुआत –

1995 में मेजर मंजीत राजैन उच्च प्रशिक्षित सुरक्षा कार्य बल से देश की सुरक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने उद्देश्य से पैराग्रीन सिक्योरिटी की शुरुआत किया। मेजर राजैन वैश्विक अध्यक्ष के रूप में बोर्ड में कार्यरत हैं, उन्हें 1984 में भारतीय सेना की 11 बख़्तरबंद रेजिमेंट में कमीशन दी गई।

 

Peregrine-security-kya-hai

 

अपनी 7 वर्षों की सेवा के दौरान राजस्थान तथा जम्मू और कश्मीर में संचालन में लगे हुए थे। आर्मी में अपनी सेवा के पश्चात, पुलिस में ज्वाइन हो गए और जम्मू-कश्मीर में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य करने लगे ।

पुलिस विभाग में अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर सुरक्षा अनुभव का निर्माण करके मेजर राजैन ने उद्यमिता में कदम बढ़ाया और 1995 में पेरेग्रीन गार्डिंग को उत्पन्न किया, जिसे स्वतंत्र रूप से केपीएमजी, ईवाई, डेलॉइट और ग्रांट थॉर्नटन द्वारा भारत में शीर्ष 4 सुरक्षा सेवा प्रदाताओं में से एक के रूप में दर्जा मिला।

 

कम्पनी का विकास पथ –

पेरेग्रीन गार्डिंग भारत की बहुराष्ट्रीय निजी सुरक्षा कंपनी है। 1995 में स्थापना के बाद कई उद्योग दिग्गजों के बीच, फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए सुरक्षा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लिया और एक सुरक्षा भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को उचित ठहराया।

 

सिक्योरिटी गार्ड का चयन –

पेरेग्रीन सिक्योरिटी यह सुनिश्चित करके आवेदक का चयन करता है कि आवेदक की क्षमता, कौशल, अनुभव, कार्य इतिहास क्या है।

 

Peregrine Security Salary –

पेरेग्रीन गार्डिंग में अलग-अलग सिटी एवं कम्पनी के अनुसार सैलरी में परिवर्तन हो सकती है। जिसमें Peregrine Security Guard Salary 11,600-16,500 रूपये प्रतिमाह मिलती है, सैलरी के अलावा अन्य भत्ते एवं सुविधाएँ भी मिलती है ।

 

Conclusion –

आपकी Educational Qualification 10वीं पास होना चाहिए तथा आपका Age Limit 18-32 वर्ष हो। Peregrine Security Salary 11,600-16,500 रूपये प्रतिमाह मिलती है।

 

FaQ (Peregrine Security Kya Hai) :-

01. पेरेग्रीन सिक्योरिटी का मालिक कौन है?

पेरेग्रीन सिक्योरिटी का मालिक मेजर मंजीत राजैन हैं और वैश्विक अध्यक्ष हैं।

02. पेरेग्रीन सिक्योरिटी के सीईओ कौन है?

पेरेग्रीन सिक्योरिटी के सीईओ सिद्धार्थ दहिया है।

03. टेनन ग्रुप का मालिक कौन है?

टेनन ग्रुप का मालिक मेजर मंजीत राजैन हैं और वे वैश्विक अध्यक्ष हैं।

Share Now
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *