Security Guard ki Job Lucknow

Security Guard ki Job Lucknow में रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर है। हम यह नौकरी एसआईएस शाखा या एसएससीआई प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।

भर्ती के सभी मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को 350 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा करना पड़ता है और रजिस्ट्रेशन के बाद उनका चयन करके SIS Security Offer Letter Format अर्थात् कॉल लेटर दिया जाता है।

Security-Guard-ki-Job-Lucknow

कॉल लेटर (SIS Security Joining Letter) में सारी जानकारी जैसे Documents, Training Fees, रिपोर्टिंग तिथि, Training Center का नाम इत्यादि जानकारी दिया जाता है।

 

Security Guard ki Job Lucknow

Security Guard ki Job Lucknow : Eligibility

इसमें SIS Security Guard Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष है। आवेदक की Educational Qualification 10th पास अवश्य होना चाहिए।

Physically Fitness Requirements

Candidate (उम्मीदवार) की Height 167 cm तथा Weight 56 Kg एवं Chest 80cm होनी चाहिए।

Documents (दस्तावेज)

एसआईएस सिक्योरिटी की जाॅब में अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number Link लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook एवं Passport Size 2 Photo जरूरी है।

इसके अलावा Security Guard Ki Job Lucknow में Apply करने के लिए कोई और Documents या Eligibility की आवश्यकता नहीं है ।

 

SIS Security Joining Fees –

इसमें job के लिए Registration Fees 350 रुपए तथा Training & Joining Fees 12,850 रुपए लगता है। जिसमें आपकी पूरी joining process कम्पलीट की जाती है और Training एवं Job से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

 

Lucknow mein Security Guard ki Salary Kitni Hai –

फ्रेशर के रूप में SIS Security Guard Salary Lucknow में 13,500-17,500 रुपए के आस-पास होती है। जिसमें से 12 प्रतिशत PF कटती है। अनुभव होने के बाद अच्छा Job तथा सैलरी होती है।

 

SIS Security Camp

Security Guard Job हेतु आयोजित की गई भर्ती SIS कैंप में अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार भाग ले सकें, इसलिए भर्ती अधिकारी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला रोज़गार अधिकारियों से स्वीकृति लेते हैं तथा इस कैंप (रोजगार मेला) को किसी निश्चित स्थान या कार्यालय में आयोजित की जाती है।

स्थानीय प्रशासन भी इसमें पूरा सहयोग प्रदान करते हैं, जिससे उनके क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोज़गार मिल जाये।

 

SIS Security Lucknow Office Address –

SIS Security Lucknow Branch Contact Number –

01. LUCKNOW CHINHAT SIS India Ltd. –

Branch Address :- 1st Floor, Sri Dham 53, Mangal Puri, Ismail Ganj Faizabad Road Lucknow – 227 105

Contact Number : +918737091639

 

02. LUCKNOW MAHA NAGAR SIS India Ltd. –

Branch Address :- 8-B, 2nd Floor Faizabad Road, In Front Of Church Near Central Bank, Maha Nagar Road, Lucknow – 226 006, Uttar Pradesh

Contact Number : +918189005003

 

03. REGIONAL TRAINING ACADEMY LUCKNOW

Branch Address :- Yuwa Kisan Vidyapith. Shakharita Niketan Farm, In front of CRPF Camp,Gate No.-03, Bijnor ,Lucknow-226 002 UP

Contact Number : 0522-3290570

Share Now
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *