Delhi Mein SIS Security Guard ki Job

Delhi Mein SIS Security Guard ki Job पाने के लिए लाखों युवक एवं युवतियां इच्छुक होते हैं।

इसमें पहले सभी उम्मीदवारों का शारीरिक माप लिया जाता है। जरूरी Documents की जांच की जाएगी, जिसमें किसी भी तरह की कमी होने पर उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

 

Delhi Mein SIS Security Guard ki Job Eligibility –

पुरुष हेतु :-

इस SIS Security Guard Jobs in Delhi हेतु Male Candidates की Age कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। यदि आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है तो आप इस जाॅब के लिए Apply कर सकते हैं।

SIS Lady (Female) Guard हेतु :-

SIS Lady Security Guard age limit 21-35 वर्ष तथा educational qualification 10th pass हो।

 

Physically Fitness Requirements –

Male Security Guard :-

पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई सिक्योरिटी गार्ड के लिए 170cm, वजन 54-90 किलो और आपकी Chest 80-84cm अवश्य होनी चाहिए।

SIS Female (Lady) Guard :-

SIS में Lady Security Guard Height 160cm, आपका वजन 54-90 kg तथा chest 80-84cm अवश्य होना चाहिए।

 

Delhi-mein-sis-security-guard-ki-job

 

Documents (दस्तावेज)

एसआईएस सिक्योरिटी की जाॅब में अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number Link लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook एवं Passport Size 2 Photo जरूरी है।

 

Delhi Mein SIS Security Guard ki Job के लिए Apply

आपको भी SIS Security Guard Jobs in Delhi for Fresher Apply करना है तो आप अपने नजदीकी एरिया के SIS Branch में जाकर आवेदन दे सकते हैं, अगर उनके पास पोस्ट खाली होगा तो वह अवश्य आपको Job दे सकते हैं।

 

SIS Security Joining Fees in Delhi –

इसमें सिक्योरिटी गार्ड जाॅब के लिए Registration Fees 350 रुपए तथा Training & Joining Fees 12,850 रुपए देने पड़ते हैं।

उसके बाद आपकी Joining Process कम्पलीट होने के बाद Training से संबंधित आपको सारी सुविधाएं दी जाती है।

 

दिल्ली में SIS Security Guard में Fresher की सैलरी कितनी होती है –

Fresher के रूप में SIS Security Guard Salary Delhi में 15,000-20,000 रुपए के आस-पास मिलती है। इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी जैसे PF, Pension, Gratuity एवं अन्य।

 

FaQ : Delhi Me SIS Security Office Kahan Hai –

SIS Training Center New Delhi

RTC Delhi

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, डी – 11, पुष्पांजलि फार्म हाउस, बृजवासन, नई दिल्ली – 110061

Office contact number : 011 – 28063937

श्री ओंकार चंद : 09646081967

 

SIS Branch New Delhi

तीसरी मंजिल बी, 88, भीष्म पितामह मार्ग, ब्लॉक बी, डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली, दिल्ली 110024

Contact Number :- 01146464444

Share Now
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *