Government Bank Cashier Kaise Bane

Government Bank Cashier Kaise Bane –

1. Bank Cashier Qualifications

2. Government Bank Cashier Kaise Bane, Exam Process

3. Bank Cashier Salary

4. Bank Cashier Ka Kaam Kya Hota Hai।

 

1. Government Bank Cashier Qualifications –

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% से ग्रेजुएट पास होना चाहिए ।

2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर कोर्स किया हो ।

3. आवेदक को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि बैंक में कागजात से संबंधित कार्य के लिए अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाता है ।

 

2. Government Bank Cashier Kaise Bane इसका Exam Process क्या है –

बैंक कैशियर का Exam IBPS के द्वारा होता है, इसका परीक्षा दो चरणों में होती है –

1 – Prelims Exam ( प्रारंभिक परीक्षा )

2 – Mains Exam ( मुख्य परीक्षा )

3 – Interview ( इंटरव्यू )

 

Government-Bank-Cashier-Kaise-Bane

1. Prelims Exam –

यह लिखित परीक्षा होता है, इसमें- सामान ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी, करंट अफेयर्स, कम्प्यूटर एवं बैंकिंग से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है ।

2. Mains Exam –

प्रीलिम्स एग्जाम पास होने के बाद मेन्स एग्जाम होता है, इसमें ज्ञान, तर्क, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी, करंट अफेयर्स तथा कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है ।

3. Interview –

प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम खत्म होने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है ।

 

3. Government Bank Cashier Salary –

सरकारी बैंक कैशियर की सैलरी 20,000 से 40,000 मिलता है । अलग अलग बैंकों में अलग अलग सैलरी हो सकती है । इसमें आपके काम का अनुभव बढ़ने के साथ साथ सैलरी भी बढती है ।

 

4. Bank Cashier Ka Kaam Kya Hota Hai –

कैशियर की नौकरी में बैंक के लिए पैसे तथा कस्टमर के लेनदेन को संभाला जाता है । इसमें पैसे को इकट्ठा करना तथा विवरण करना ।

Cashier ड्रअर के भी जिम्मेदार होता है, जहाँ पैसों की लेनदेन होती है । इसके अलावा एटीएम से संबंधित कार्य करना पड़ता है ।

Share Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *