10th ke Baad SSC ki Taiyari Kaise Kare?

10th ke Baad SSC ki Taiyari Kaise Kare इस जॉब की पूरी जानकारी इन 7 बिंदुओं में दर्शाया गया है –

1. SSC MTS me Kya Hota Hai?

2. 10th ke Baad SSC ki Taiyari Kaise Kare?

3. SSC MTS Age Limit कितना है?

4. SSC MTS Syllabus?

5. SSC MTS में Fees कितना है?

6. SSC MTS Job Post Name क्या है?

7. SSC MTS में Salary कितनी होती है?

 

01. SSC MTS me Kya Hota Hai ?

SSC(Staff Selection Commission) का MTS हर वर्ष मंत्रालयों / विभागों और संगठनों में भर्ती कराने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है । एमटीएस में केवल 10वीं पास विद्यार्थी ही Apply कर सकते हैं ।

 

02. 10th ke Baad SSC ki Taiyari Kaise Kare?

SSC MTS में केवल 10वीं पास विद्यार्थी या समानांतर विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए Eligible हैं । इस एग्जाम को अप्लाई करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए । भारत का नागरिक नहीं होने पर आपको इस कैटेगरी में आना चाहिए जैसे –

▪ भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए ।

▪ तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थाई रूप से रहने के लिए आया हो ।

▪ भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान/ श्रीलंका/ बर्मा/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगोंडा/ जाम्बिया/ इथियोपिया/ मालवी/ वियतनाम से भारत में रहने के लिए स्थायी रूपी प्रवास किया हो ।

 

03. SSC MTS me Age Kitna Chahiye ?

SSC के MTS में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष के अंतर्गत होना चाहिए। आवेदक को आयु सीमा में छूट (Relaxation) मिलने का प्रावधान इस प्रकार है –

श्रेणी आयु सीमा में छूट

SC / ST – 5 वर्ष

OBC – 3 वर्ष

PH + General – 10 वर्ष

PH + OBC – 13 वर्ष

PH + SC/ST – 15 वर्ष

Ex-Serviceman (General) – 3 वर्ष

Ex-Serviceman (OBC) – 6 वर्ष

Ex-Serviceman (SC/ST) – 8 वर्ष

 

04. 10th ke Baad SSC ki Taiyari Kaise Kare : Syllabus –

Staff Selection Commission (एसएससी) में MTS का Exam दो चरणों में कराती है।

पहला चरण –

Multiple Choice Type Questions (MCQ) होता है । इसमें Online Computer Based Exam होता है । इन चार विषयों पर एग्जाम होगा – General Awareness, General Intelligence and Reasoning, Numerical Aptitude, General English ।

दूसरा चरण –

इस एग्जाम में वर्णणात्मक पेपर (Descriptive Paper) होता है, यह एग्जाम आॅफलाइन होता है ।

 

05. SSC MTS me Form Fees Kitna Hai?

SSC MTS में आवेदन करने के लिए 100 रूपये आवेदन Fees देना पड़ता है ।

इस आवेदन Fees को आॅफलाइन चालान के द्वारा या आॅनलाइन नेट बैंकिंग अथवा बैंक क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान किया जा सकता है ।

10th-Ke-Baad-SSC-ki-Taiyari-Kaise-Kare

इसके अलावा नकद में शुल्क का भुगतान करने के लिए आॅनलाइन चालान का प्रिंट-आउट निकालना पड़ेगा । उसके बाद SBI के बैंक शाखा में आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा ।

महिला/ SC/ ST/विकलांग एवं Ex-Army को SSC MTS एग्जाम के लिए आवेदन करने पर आवेदन Fees नहीं देना पड़ेगा।

Category Fee –

General / OBC – 100

ST/SC/PH/Ex-Serviceman – No Fee

महिला उम्मीदवार – No Fee

 

06. SSC MTS me Kitne Post Hai?

एसएससी के एमटीएस में कुल 7 पोस्ट इस प्रकार होते हैं जैसे –

चपरासी, दफ्तरी, सफाईवाला, चौंकीदार, जमादार, माली तथा जूनियर गेस्टेटनर आॅपरेटर ।

 

07. SSC MTS me Salary Kitni Milti Hai?

MTS में Salary इस पर निर्भर करता है कि आपकी जॉब पोस्टिंग किस स्थान पर हुआ है।

SSC MTS एग्जाम के माध्यम से भर्ती हुए MTS कर्मचारियों को इस Job में प्रतिमाह Salary 18,000-22,000 रूपये मिलती है।

Share Now
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *