SIS Security Online Apply 2025
SIS Security Guard, Security Supervisor या Dog Handler की Job करना चाहते हैं, तो SIS Security Online Apply 2025 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
SIS (SIS India) भारत की सबसे बड़ी Security Company में से एक है, यह पूरे देश एवं विदेश में हजारों युवाओं को गार्ड और सिक्योरिटी ऑफिसर्स की Bharti करती है।
SIS Security क्या है?
SIS अर्थात् SIS Group एक Private Security Company है, जो भारत समेत कई देशों में सुरक्षा देने का काम करती है। इस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ड्राइवर, टेक्निकल स्टाफ और ऑफिस सपोर्ट जैसी नौकरियां मिलती है।
SIS Security Online Apply 2025 – आवेदन कैसे करें?
अगर आप SIS Security Jobs Online Apply 2025 करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
1. सबसे पहले SIS की ऑफिशियल वेबसाइट या रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं।
2. अपनी लोकेशन अर्थात् क्षेत्र और जॉब प्रोफाइल से जुड़ा SIS Security Online Application Form को चुनें।
3. मांगी गई जानकारी (नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पद का नाम, Training Center आदि) सही-सही भरें।
4. प्रॉस्पेक्टस शुल्क: 350 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके OTP डालें।
5. SIS Security Joining Letter (Call Letter) को Download करने के लिए Recruitment Portal पर ही ऊपर में दिए गए लिंक पर अपना mobile number डालना होगा।
6. उस Joining Letter में दिए गए तिथि पर आपके चुने हुए Training Center में joining के लिए जाना पड़ेगा।
SIS Security Online Apply 2025 के लिए Eligibility
SIS Security Guard Job Online Apply 2025
- Guard की Job के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास या फेल दोनों योग्य हैं।
- इसमें उम्र सीमा न्यूनतम 19 से 40 वर्ष चाहिए ।
- शारीरिक फिटनेस: हाइट 168cm, वज़न 56 से 90 किलो और मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य।
- NCC/Sports वाले को preference दिया जाता है।
SIS Security Supervisor Online Apply 2025 –
- Supervisor Job में शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास।
- उम्र सीमा: 21 से 36 वर्ष आवश्यक है।
- आपकी हाइट 168 सेंटीमीटर, वज़न 56-90kg और मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है।
SIS Dog Handler Job Online Apply 2025
- Dog Handler Job में शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या फेल कोई भी।
- Age 18 से 37 साल होना चाहिए।
- फिजिकल फिटनेस में हाइट 168cm तथा वज़न 56 से 90 किलो और मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है।
- अन्य: पुलिस वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी चाहिए।
कृपया Security Guard, Supervisor और Dog Handler की Job हेतु Online Apply यहां से करें।
SIS GTO Online Apply 2025
- SIS GTO के लिए शैक्षणिक योग्यता Graduate पास अवश्य होना चाहिए।
- आपकी Age 21 से 37 साल होना चाहिए।
- फिजिकल फिटनेस में हाइट 168cm तथा वज़न 56 से 90 किलो और मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी अनिवार्य है।
- अन्य: पुलिस वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी चाहिए।
कृपया GTO में Online Apply करने के लिए SIS Group के official website (sisindia.com) में या यहां क्लिक करें।
SIS Security Job Process
1. आपको Online Apply करना पड़ेगा।
2. उसके बाद Document Verification किया जाता है।
3. Physical Test / Fitness Test होता है।
4. आपको Training Program दिया जाएगा।
5. Final Appointment।
एसआईएस सिक्योरिटी में कितनी सैलरी मिलती है?
- एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 12,000-17,000 रूपये मिलती है।
- सीस सिक्योरिटी सुपरवाइजर सैलरी 18,000-22,000 रूपए मिलती है।
- SIS Security Dog Handler की Salary Security Guard के समान हो सकती है, अर्थात् अनुमानित सैलरी 12,000-17,000 रूपये मिलती है।
- SIS Security GTO Salary शुरुआती दौर में 27,500 से 34,000 रुपए मिलता है, जो कि वर्ष में लगभग 3,31,000 रुपए होता है।
FAQs – SIS Security Online Apply 2025
Q1. क्या SIS Security में ऑनलाइन आवेदन करना मुफ्त है?
नहीं, SIS Security Jobs के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है।
Q2. SIS Security Online Apply करने के बाद जॉब कितने दिन में मिलती है?
Documents और Training के बाद आमतौर पर 15–30 दिन में Joining हो जाती है।
Q3. SIS Security Job कहाँ-कहाँ मिल सकती है?
SIS India की Branch पूरे भारत में हैं – जैसे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में।